वायरल फोटो पर शिक्षा मंत्री की सफाई, शराब के रंग का सिर्फ गिलास था

Bihar Education Minister Krishna Nandan Prasad Verma Photo Viral
वायरल फोटो पर शिक्षा मंत्री की सफाई, शराब के रंग का सिर्फ गिलास था
वायरल फोटो पर शिक्षा मंत्री की सफाई, शराब के रंग का सिर्फ गिलास था

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें दिख रहा था कि वो एक कमरे में बैठे हैं और उनके सामने टेबल पर शराब की गिलास रखी हुई है। इस तस्वीर में उनके साथ कुछ अन्य लोग भी दिख रहे हैं और टेबल पर ड्राई फ्रूट्स, अंगूर और सेब रखे हुए हैं। इस तस्वीर के वायरल होने के साथ ही विरोधियों ने कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

पानी ही पी रहा था-वर्मा

बिहार में शराबबंदी लागू करने के बावजूद मंत्री के शराब पीने को लेकर चर्चा होने लगी, साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी आलोचना हो रही है। हालांकि यह साफ नहीं हुआ है कि यह तस्वीर कब की थी और कहां खींची गई है। जब मंत्री जी से इस तस्वीर के संबंध में सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि यह तस्वीर उन्हीं की है और 16 फरवरी की खींची हुई है, वह औरंगाबाद गए थे जहां पर उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर जयंती में शामिल होना था। औरंगाबाद दौरे के दौरान उन्हें स्थानीय नेता संजय सिंह कुशवाहा ने अपने घर पर आमंत्रित किया था और वहां पर उन्हें इत्तेफाक से शराब के रंग के गिलास में पानी पिलाया गया था।

 

 

बदनाम करने की साजिश है

मंत्री ने स्पष्ट किया है कि तस्वीर में टेबल पर रखा गिलास भले ही शराब की तरह दिख रहा हो, लेकिन वह शराब नहीं है। बल्कि शराब के रंग का गिलास है, जिसमें पानी है। कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा ने कहा कि यह तस्वीर वायरल करने के पीछे उनको और बिहार सरकार को बदनाम करने की साजिश है। इसको लेकर शिक्षा मंत्री ने शनिवार को जहानाबाद में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज करवाई। प्राथमिकी जहानाबाद के टेहटा पुलिस चौकी में दर्ज करवाई गई है। जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने कहा कि मंत्री की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने कहा कि इस तरह का शरारत करने वालों के खिलाफ शीघ्र ही मानहानि का मुकदमा दर्ज करने वाले है।

Created On :   4 March 2018 9:26 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story