बिहार : पूर्व सांसद पप्पू यादव और जाप नेताओं ने रखा एकदिवसीय उपवास (फोटो सहित)
पटना, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए देश भर में 21 दिन का लॉकडाउन लागू है। जन अधिकार पार्टी (जाप) का मानना है कि लॉकडाउन का सबसे बुरा असर रिक्शा-ठेला चालकों और दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ा है। इन सभी के प्रति संवेदना प्रकट करने के लिए जाप के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रविवार को एक दिवसीय उपवास रखा।
जाप के अध्यक्ष और मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने गरीब और वंचित वर्ग के परेशानियों को देखते हुए अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं से एक दिन का उपवास रखने का आह्वान किया था।
पप्पू यादव ने दिल्ली स्थित अपने आवास पर अन्न-जल का त्याग किया तो वहीं बिहार के अलग-अलग जिलों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दिन का उपवास रखा।
इसकी जानकारी देते हुए जाप के महासचिव और मुख्य प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के आह्वान पर पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता रविवार को एक दिन के उपवास पर रहे। यह एकदिवसीय उपवास उन सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करने के लिए था जो लॉकडाउन से प्रभावित है।
इससे पहले जन अधिकार पार्टी ने पूर्णिया के अपने कार्यालय को कोरोना मरीजों को आइसोलेशन में रखने के लिए उपयोग में लाने का प्रस्ताव भी रखा।
पार्टी अध्यक्ष अपनी पांच माह की पेंशन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवा चुके हैं तथा जाप कार्यकर्ता जरूरतमंदों को भोजन और अन्य जरूरी वस्तुएं मुहैया करा रहे हैं।
Created On :   5 April 2020 11:06 PM IST