मारण अनुष्ठान करवा रहे हैं तेज प्रताप

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 11:06 AM IST
मारण अनुष्ठान करवा रहे हैं तेज प्रताप
आरजेडी के एक नेता ने बताया, "तेजप्रताप ने अपने सरकारी घर का मुख्य दरवाजा वास्तुशास्त्र के मुताबिक बदल दिया है. पहले यह दक्षिणमुखी था. ऐसा करने के बाद भी उनकी मुश्किलें नहीं थमी और उनके आवंटित पेट्रोल पंप को लेकर नोटिस जारी की गई है. इससे परेशान मंत्री ने अपने घर पर 'दुश्मन मारण अनुष्ठान' करा रहे हैं."
सुशील मोदी ने शनिवार को एक बयान जारी कहा कि करोड़ों की बेनामी संपत्ति, औरंगाबाद में जमीन की खरीद और पटना में पेट्रोल पंप के आवंटन के मामले में घिरे मंत्री तेजप्रताप यादव अपने आवास पर 'दुश्मन मारण जाप' करा रहे हैं.
मोदी ने दावा किया कि ज्योतिषियों द्वारा पुरानी गाड़ी पर चढ़ने से मना करने पर तेजप्रताप ने 37 लाख रुपये की फोर्ड की नई गाड़ी खरीदी है. उन्होंने कहा कि रात्रि आठ बजे से 11 बजे तक आवास में बनी एक झोपड़ी में 'दुश्मन मारण जाप' किया जा रहा है, जिसके लिए दरभंगा से तांत्रिक (ब्राह्मण) को बुलाया गया है.
Created On :   3 Jun 2017 8:45 PM IST
Next Story