बिहार: 9 स्कूली बच्चों की मौत के आरोपी BJP नेता पर केस दर्ज

Bihar Muzaffarpur School Tragedy 9 Children Were Killed Fir Against Main Accused Bjp Leader Manoj Baitha
बिहार: 9 स्कूली बच्चों की मौत के आरोपी BJP नेता पर केस दर्ज
बिहार: 9 स्कूली बच्चों की मौत के आरोपी BJP नेता पर केस दर्ज

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर में बेकाबू बोलेरो से कुचलकर 9 बच्चों की हुई मौत के मामले में आरोपी वाहन मालिक और बीजेपी नेता मनोज बैठा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही पुलिस मनोज बैठा की तलाश में जुट गई है है। वह फिलहाल फरार हैं और पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है।

गौरतलब है कि बीते शनिवार को मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना क्षेत्र में धर्मपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्र छुट्टी के बाद घर जा रहे थे इसी दौरान एक तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से 9 छात्रों की मौत हो गई थी जबकि 24 छात्र घायल हुए थे। मीनापुर के थाना प्रभारी सोना प्रसाद सिंह के मुताबिक अबतक की जांच में साफ है कि हादसे के वक्त खुद मनोज बैठा बोलेरो चला रहे थे।

सिंह के मुताबिक चश्मदीद और अन्य के बयान पर मीनापुर थाने में मनोज बैठा के खिलाफ गैरइरादतन हत्या के आरोप में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। मनोज महादलित प्रकोष्ठ के सीतामढ़ी जिलास्तरीय नेता हैं। इस हादसे से बिहार की सियासत गरमा गई है। बिहार में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि नौ मासूम बच्चों को कुचलने वाले हत्यारे बीजेपी नेता को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी बचा रहे हैं। इसलिए उनकी गिरफ़्तारी नहीं की जा रही है।

इधर, तेजस्वी के आरोपों का जवाब देते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि यह नीतीश कुमार की सरकार है, इसमें कोई भी अपराधी बच नहीं पाएगा। उधर सोमवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय हादसे में शिकार बच्चों से मिलने मुजफ्फरपुर अस्पताल पहुंचे।

सुशील मोदी ने कहा, "मैंने मुजफ्फरपुर एसपी से इस मामले को लेकर बातचीत की है। आरोपी मनोज बैठा पर कड़ी से कड़ी कारवाई होनी चाहिए। मासूमों की जान लेनेवालों पर कोई रहम नहीं होनी चाहिए।" वहीं जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी दावा किया कि आरोपी पाताल में भी होगा तो उसे पकड़कर जेल भेजा जाएगा। 

Created On :   26 Feb 2018 6:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story