बिहार : पुलिस मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या की

Bihar: Naxalites killed a villager on the charge of police informer
बिहार : पुलिस मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या की
बिहार : पुलिस मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या की

औरंगाबाद (बिहार), 8 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक ग्रामीण को घर से उठाकर जंगली इलाके में ले जाकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को शव बरामद किया है।

देव के थाना प्रभारी शेखर सौरभ ने शुक्रवार को आईएएनएस को बताया कि हथियारबंद नक्सली गुरुवार रात परसिया भंडारी गांव निवासी सुनील पासवान (33) को घर से बुलाकर अपने साथ ले गए और गांव से करीब पांच किलोमीटर दूर ले जाकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना के बाद गयघट्टा बथानी के जंगली इलाके से शुक्रवार को शव बरामद किया है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर एक लिखित पर्चा भी बरामद किया गया है, जिसमें नक्सलियों ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए मृतक पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया है तथा नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Created On :   8 Nov 2019 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story