बिहार : सरयू की लहरों में लहराया तिरंग् दिया स्वच्छता का संदेश

Bihar: Tricolor hoisted in waves of Saryu
बिहार : सरयू की लहरों में लहराया तिरंग् दिया स्वच्छता का संदेश
बिहार : सरयू की लहरों में लहराया तिरंग् दिया स्वच्छता का संदेश

छपरा, 15 अगस्त (आईएएनएस)। ऐसे तो शनिवार को पूरे देश में 74वां स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाया गया, लेकिन बिहार के सारण जिले के सरयू नदी के तट पर युवाओं ने खास तरीके से स्वतंत्रता दिवस मनाया।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यहां के युवाओं की एक टीम सरयू नदी के गहरे पानी में 12 मीटर का तिरंगा फहराया और नदियों के स्वच्छता का संदेश भी दिया।

छपरा के नेमाजीटोला धर्मषाला गांव के रहने वाले सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार के नेतृत्व में युवाओं की एक टीम नाव के द्वारा सरयू नदी के बीच में पहुंचे और 12 मीटर का तिरंगा फहराया और सलामी दी।

इस मौके पर अशोक ने कहा, आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर न केवल स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया गया बल्कि स्वच्छता का संदेश भी दिया गया।

उन्होंने कहा कि आज देश की अधिकांश नदियां हमारी गलती के कारण ही गंदी हो रही हैं। अगर हमलोग इसे स्वच्छ रखने का संकल्प लें, तो नदियां गंदी नहीं होंगी।

उन्होंने कहा कि आज यही संकल्प लेने का दिन है। उन्होंने कहा कि अगर नदियां गंदी हो जाएंगी, तो इनके अस्तित्व पर खतरा उत्पन्न हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि अशोक एक सैंड आर्टिस्ट हैं और विभिन्न मौकों पर गंगा और सरयू के तटों पर बालू पर आकृतियां बनाते हैं।

एमएनपी-एवाईवी

Created On :   15 Aug 2020 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story