बिहार : शादी समारोह में की गई हर्ष फायरिंग में वीडियोग्राफर की मौत
हाजीपुर, 23 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात शादी का जश्न उस समय मातम में बदल गया जब खुशी में की गई गोलीबारी से वीडियोग्राफी कर रहे एक युवक की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, चांदी धनुष गांव में बासकित सिंह के यहां शुक्रवार की शाम बारात आई थी। जयमाला के दौरान कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। हर्ष फायरिंग के दौरान ही वहां वीडियोग्राफी कर रहे कैमरामैन मनोज साह उर्फ बिट्टू साह को गोली लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि जश्न में खलल ना पड़े इसके लिए घरवालों ने मृतक के शव को पास के ही एक सुनसान जगह पर फेंक दिया। शनिवार को सुबह जब पुलिस को इसकी सूचना मिली, तो पुलिस ने शव को बरामद कर लिया और मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी।
हाजीपुर के पुलिस उपाधीक्षक राघव दयाल ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है तथा पूरे मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
Created On :   23 Nov 2019 12:30 PM IST