छिनौती के लिए बाइक सप्लाई करने वाले रैकेट का भंडाफोड़
- छिनौती के लिए बाइक सप्लाई करने वाले रैकेट का भंडाफोड़
नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस ने उस गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसके द्वारा छिनौती करने वालों को कमीशन के आधार पर बाइक और स्कूटी की आपूर्ति कराई जाती है।
ऑपरेशन ईगल आई के तहत दिल्ली पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है और दिल्ली के बाहरी इलाकों से 116 बाइकें बरामद की हैं।
बाहरी दिल्ली के डीसीपी ए.कोन ने कहा, पिछले कुछ महीनों से यह देखा जा रहा था कि छिनतई करने वाले दिल्ली के बाहरी इलाकों में अपने काम को अंजाम देने के लिए चोरी की मोटरसाइकिलों का उपयोग कर रहे थे। पता चला कि बाइक-स्कूटी देने वालों, छिनतई करने वालों और बिचौलियों की एक टोली थी, जिनका आपस में संबंध था। इस गिरोह द्वारा बिचौलियों को चोरी की बाइकें या स्कूटी की आपूर्ति कराई जाती थी, जो छिनतई या लूटपाट करने वालों को इनकी सप्लाई करते थे।
यह भी सामने आया कि ये अपराधी मुश्किल से ही अपने घरों के बाहर गाड़ी को पार्क किया करते थे बल्कि इसकी जगह से किसी पार्क या पाकिर्ंग एरिया में ही गाड़ी खड़ी करते थे।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों से निरंतर पूछताछ के दौरान यह पता चला कि कई बार तो गिरोह के लोग अपनी गर्लफ्रेंड्स का मनोरंजन करने के लिए भी इन बाइकों का इस्तेमाल किया करते थे।
पुलिस के मुताबिक, गिरोह का मास्टरमाइंड विक्रम 89 मामलों में शामिल एक हिस्ट्रीशीटर है। साल 2015 में उसे मकोका के तहत गिरफ्तार किया गया था, लेकिन 2018 में वह बरी कर दिया गया। उसकी अनुपस्थिति में राशिद सिंडिकेट के कामकाज को संभालता था। विक्रम को दो महीने पहले पैरोल पर रिहा किया गया था।
14 आरोपियों को राज पार्क और मंगोल पुरी इलाके से गिरफ्तार किया गया है और फिर इनसे मिली जानकारी के आधार पर चोरी की हुई बाइकों को अलग-अलग स्थानों से बरामद किया गया।
एएसएन/जेएनएस
Created On :   2 Oct 2020 8:30 PM IST