मप्र संकट के बीच भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

BJP central election committee meeting amid MP crisis
मप्र संकट के बीच भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
मप्र संकट के बीच भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
हाईलाइट
  • मप्र संकट के बीच भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

नई दिल्ली, 10 मार्च (आईएएनएस)। भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति सीईसी की बैठक यहां मंगलवार शाम पार्टी मुख्यालय में हो रही है। बैठक में आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे। चुनाव 26 मार्च को होना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक में हिस्सा लेने छह बजे के बाद पहुंचे और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने उनका स्वागत किया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मोदी से पहले ही बैठक में पहुंच गए थे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।

भाजपा की सीईसी की बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया, और इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस से अपना 18 साल पुराना रिश्ता समाप्त कर दिया। उन्होंने इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

ताजा घटनाक्रम के बाद मध्य प्रदेश की 15 माह पुरानी कमलनाथ सरकार संकट में आ गई है।

सिंधिया शाम को शाह की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

Created On :   10 March 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story