भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू, मोदी पहुंचे

BJP Central Election Committee meeting begins, Modi arrived
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू, मोदी पहुंचे
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू, मोदी पहुंचे
हाईलाइट
  • भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू
  • मोदी पहुंचे

नई दिल्ली, 16 जनवरी (आईएएनएस)। भाजपा के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाग लेने के लेने के लिए गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी मुख्यालय पहुंचे हैं। वह शाम आठ बजकर 45 मिनट पर पार्टी मुख्यालय पहुंचे। उनके पहुंचे ही केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी शुरू हो गई है।

पार्टी मुख्यालय पर यूं तो यह बैठक शाम सात बजे से शुरू होनी थी। पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता पहुंच गए थे। मगर प्रधानमंत्री का इंतजार हो रहा था। करीब एक घंटे 45 मिनट बाद प्रधानमंत्री मोदी पार्टी ऑफिस पहुंचे।

इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, थावरचंद गहलोत सहित केंद्रीय चुनाव समिति के सभी सदस्य भाग ले रहे हैं।

सूत्र बता रहे हैं कि इस बैठक के बाद देर रात पार्टी दिल्ली के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है।

Created On :   16 Jan 2020 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story