इस बार दिल्ली कनॉट प्लेस से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की 'जन रक्षा यात्रा'

BJP chief Amit Shah Says Communists Are Politically Violent by Nature
इस बार दिल्ली कनॉट प्लेस से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की 'जन रक्षा यात्रा'
इस बार दिल्ली कनॉट प्लेस से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की 'जन रक्षा यात्रा'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को दिल्ली में "जन रक्षा यात्रा" निकाली। केरल में हो रही बीजेपी और RSS कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में सरकार यह यात्रा निकाल रही है। इस मौके पर कनॉट प्लेस में कार्यकर्ताओं के बीच शाह ने केरल की वामपंथी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कम्युनिस्ट पार्टी को शर्मिंदा होना चाहिए कि ज्यादातर हत्याएं मुख्यमंत्री के क्षेत्र में हुईं। उन्होंने कहा कि जब से केरल में माकपा की सरकार आई है तब से 120 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है।

शाह ने आगे कहा, "बंदूक की गोली से जान ली जा सकती है लेकिन भय पैदा करने के लिए हमारे कार्यकर्ताओं के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए। इसके बावजूद हम बलिदान से नहीं डर रहे।"

अमित शाह की यह जनरक्षा यात्रा सुबह 11 बजे से दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित सेंट्रल पार्क से शुरू हुई। यह यात्रा बाबा खड़ग सिंह मार्ग, गोल डाक खाना, भाई वीर सिंह मार्ग होते हुए गोल मार्केट स्थित कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ऑफिस पर खत्म होगी। 2 किलोमीटर की इस पैदल यात्रा में शाह के साथ दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी, दिल्ली प्रभारी श्याम जाजू और तमाम पार्टी कार्यकर्ता मौजूद हैं।

बता दें इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने केरल में कन्नूर जिले के पायान्नूर से "जनरक्षा यात्रा" शुरुआत करने की घोषणा की थी। इस दौरान उन्होंने केरल में बीजेपी और आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या के लिए सीधे तौर पर राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को जिम्मेदार ठहराया था। शाह ने उस वक्त कहा था कि वे वामपंथी दल की हत्या की राजनीति के खिलाफ देश के सभी राज्यों में पैदल यात्रा निकालेंगे।

पिनाराई विजयन ने दिया था करारा जवाब

‘जन रक्षा’ पर निशाना साधते हुए केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा था कि किसी को भी यह नहीं सोचना चाहिए कि वे हमें भयभीत कर सकते हैं। अगर उन्हें लगता है कि वे केंद्र और दूसरे राज्यों में पुराने आरएसएस के चेहरे के साथ कुछ कर सकते हैं, तो वे गलत हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए भाजपा द्वारा निकाली गई रैली गीले पटाखे की तरह फुस्स हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि केरल को उन लोगों से शांति नहीं सीखना है जो नथूराम गोडसे को अपना भगवान मानते हैं। अगर आप हमें धमकी देने की कोशिश कर रहे हैं, तो ध्यान रखें कि हम हमेशा ऐसी चुनौतियों का सामना करने की हिम्मत रखते हैं।

Created On :   8 Oct 2017 12:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story