नीरव के साथ पीएम की तस्वीर : जावड़ेकर बोले- राहुल भी जा चुके हैं शोरूम की ओपनिंग में
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले को लेकर कांग्रेस के आक्रामक तेवरों पर बीजेपी ने पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक प्रेस कॉफ्रेंस कर कांग्रेस के एक-एक आरोपों पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि यह घोटाल UPA सरकार की देन है और NDA सरकार की मुस्तैदी के चलते ही यह घोटाला सामने आ पाया है। इस घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के साथ PM मोदी की तस्वीर पर भी प्रकाश जावड़ेकर ने जवाब दिया है। जावड़ेकर ने कहा है कि एक आधिकारिक कार्यक्रम में क्लिक की गई तस्वीर को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधना मूर्खतापूर्ण है। फोटो में साथ होने से कुछ नहीं होता, ऐसे तो राहुल गांधी भी नीरव मोदी के एक शोरूम की ऑपनिंग में जा चुके हैं।
केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा, "सारे NPAs, लोन्स के उल्टे-सीधे बंटवारे सब यूपीए सरकार ने पास किए थे। यह घोटाला भी मनमोहन सरकार की ही देन है। पीएनबी घोटाला यूपीए-2 में 2011 से चल रहा है। हमारी सरकार की सतर्कता के चलते इसका खुलासा हो पाया है।" उन्होंने कहा, "यह बैंकिंग सेक्टर में अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है। इस मामले की जांच चल रही है। सरकार की पूरी कोशिश है कि सारा पैसा रिकवर करे।"
जावड़ेकर ने इस दौरान यह इस घोटाले को एक बैंकिग घोटाल करार दिया। उन्होंने कहा, "यह सरकार से जुड़ा घोटाला नहीं है। यह बैंकिंग घोटाला है। सरकारी घोटाले और बैंकिंग घोटाले में अंतर होता है। उन्होंने कहा, "कॉमन वेल्थ गेम (CWG) घोटाला और 2G घोटाला सरकारी घोटाला था, जो मनमोहन सरकार के समय हुए थे। PNB घोटला एक बैंकिंग धोखाधड़ी है।"
कांग्रेस पर हमलावर रूख अपनाते हुए जावड़ेकर ने यह भी कहा कि राहुल गांधी 13 सितंबर 2013 को नीरव मोदी के दिल्ली में आयोजित एक एग्जिबिशन में गए थे। इसके अगले ही दिन 14 सितंबर 2013 और 27 सितंबर 2013 को इलाहाबाद बैंक की बैठक में मेहुल चोकसी की गीतांजलि जेम्स को 1550 करोड़ रुपये का लोन देने की बता रखी जाती है। तत्कालीन निदेशक दिनेश दुबे के विरोध के बावजूद गीतांजली जेम्स को लोन मंजूर कर दिया जाता है। यह सब बताता है कि कहीं न कहीं इस धोखाधड़ी में UPA सरकार का हस्तक्षेप था।
Created On :   16 Feb 2018 7:36 PM IST