राष्ट्रपति चुनाव : बीजेपी को यूपी-बिहार में क्रॉस वोटिंग की उम्मीद

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली. आगामी 17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में बीजेपी को उम्मीद है कि एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के पक्ष में विपक्षी रैंकों से विशेषरूप से उत्तर प्रदेश और बिहार में क्रॉस-वोटिंग होगी। बीजेपी को ये उम्मीद इसलिए हो रही है, क्योंकि समाजवादी पार्टी में आंतरिक झगड़ो के बाद ज्यादातर विधायकों ने मुलायम सिंह और शिवलपाल यादव का हाथ थाम लिया है। उनका कहना है कि कोविंद भूमि का बेटा है।
कोविंद के अभियान से जुड़े बीजेपी सूत्रों ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सपा से कुछ सांसद उनके लिए मतदान करेंगे। वहीं मायावती की पार्टी की तरफ से भी कोविंद को वोट देने के संकेत मिल रहे हैं। सपा और बसपा के 403 विधानसभा सीटों में 54 और 19 विधायक हैं। सपा के पांच लोकसभा सदस्य हैं और राज्यसभा में 18 सदस्य हैं। राज्यसभा में बीएसपी के छह सदस्य हैं। बिहार में भी स्थिति मजबूत है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुलकर कोविंद को समर्थन दिया है। मतदान 17 जुलाई के लिए निर्धारित है और वोटों की गिनती 20 जुलाई को होगी।
Created On :   2 July 2017 12:31 PM IST