भाजपा ने सांसदों, विधायकों के स्टाफ को जारी किए निर्देश कहा मीडिया से रखें अच्छे संबंध

BJP issued instructions to the MPs and legislators staff, directed to keep good relations with the media
भाजपा ने सांसदों, विधायकों के स्टाफ को जारी किए निर्देश कहा मीडिया से रखें अच्छे संबंध
भाजपा ने सांसदों, विधायकों के स्टाफ को जारी किए निर्देश कहा मीडिया से रखें अच्छे संबंध
हाईलाइट
  • चेतावनी में कहा ध्यान रखें भाजपा अन्य पार्टियों की तरह नहीं है
  • भाजपा ने सांसदों
  • विधायकों के स्टाफ को जारी किए निर्देश
  • मीडिया से अच्छे संबंध बनाकर रखने की दी हिदायत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा अपने सांसदों और विधायकों की सोशल मीडिया पर मौजूदगी को लेकर कितनी सतर्क है इसका उदाहरण तभी देख लिया गया था जब पीएम मोदी और अमित शाह ने मार्च में भाजपा सांसदों को फेसबुक पर तीन लाख  लाइक्स लाने को कहा था। अब पार्टी आलाकमान ने सांसदों, विधायकों के सचिवों और सहायकों को भी इसमें सहायता करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही नेताओं के निजी स्टाफ को पत्रकारों से दोस्ती और अच्छे संबंध बनाने की सलाह दी है।

मीडिया के लिए अलग चेप्टर
जारी की गई गाइडबुक में एक चेप्टर- मीडिया/सोशल मीडिया इंगेजमेंट नाम से दिया गया है। इस पाठ में नेताओं के स्टाफ के लिए निर्देश दिए गए हैं, "पार्टी निजी सचिवों और सहायकों को याद दिलाती है कि ये तय करना उनकी अहम ड्यूटी है कि मीडिया में उनके ऑफिस की अच्छी छवि बने। आपके सीनियर मीडिया के हर कॉल का जवाब देने और सारी बातों का ध्यान रखने में सक्षम नहीं हो सकते, आप उनका चेहरा हैं। आप उनके ऑफिस, मीडिया और जनता के बीच के सेतू हैं।

मीडिया से आदर के साथ मिलें
नेता, मंत्रियों के निजी सहयोगियों को मीडिया कर्मीयों से आदर के साथ मिलने के निर्देश दिए गए हैं। गाइडबुक में कहा गया है कि पत्रकारों को हमेशा अच्छे मूड में रखिए, उनसे सद्भाव बनाकर चलें, उन्हें बहुत इंतजार न करवाएं। ध्यान रखिए कि निजी सचिवों और सहायकों को पत्रकारों या मीडिया से सीधे बात नहीं करनी होती है, पर आप उनसे अच्छे संबंध बनाकर रखें। साथ ही नेताओं के स्टाफ को कोई भी आधिकारिक बयान न देने के निर्देश भी दिए गए हैं।

आखिर में चेतावनी
गाइडबुक के अंत में पार्टी की तरफ से एक चेतावनी संदेश भी दिया गया है जिसमे लिखा है कि "आपको ये याद रखना चाहिए कि भाजपा अन्य पार्टियों की तरह नहीं है। भाजपा की एक परिभाषित विचारधारा है, एक विस्तृत काडर बेस है, काम करने का अपना तरीका है और देश को उज्जवल भविष्य की ओर ले जाने की योजना है। आपके काम से भी ये दिखना चाहिए कि हम "पार्टी विद अ डिफरेंस" हैं।

 

 

Created On :   7 Sept 2018 3:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story