#JutaBhejoPakistan: पाकिस्तान को सबक सिखाने तेजिंदर बग्गा का अनूठा विरोध

BJP leader orders slippers for Pakistan High Commission
#JutaBhejoPakistan: पाकिस्तान को सबक सिखाने तेजिंदर बग्गा का अनूठा विरोध
#JutaBhejoPakistan: पाकिस्तान को सबक सिखाने तेजिंदर बग्गा का अनूठा विरोध

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के पूर्व नौसैनिक कमांडर कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी के साथ पाकिस्तान में बदसलूकी की चौतरफा आलोचना हो रही है। बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा ने इसके विरोध का एक अनोखा रास्ता अख्तियार किया है। दरअसल तेजिंदर बग्गा सोशल मीडिया पर  #JutaBhejoPakistan नाम से कैंपेन चला रहे है। इसमे वह सभी लोगों से पाकिस्तानी उच्चायोग के लिए एक जोड़ी चप्पल ऑर्डर करने की अपील कर रहे है। तेजिंदर ने खुद भी ऑनलाइन चप्पल पाकिस्तान उच्चायोग के लिए ऑर्डर की है। इसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

 

तोजिंदर बग्गा ने ट्विटर पर लिखा है, "पाकिस्तान हमारी चप्पल चाहता है, चलो उन्‍हें चप्पल देते हैं। मैंने चप्पल का ऑर्डर दिया और पाकिस्तान उच्चायोग को भेजा। मैं पाकिस्तान के लिए एक जोड़ी चप्पल के आदेश देने के लिए हर किसी से आग्रह करता हूं, चप्पल का ऑर्डर देने के बाद #JutaBhejoPakistan के साथ अपने ऑर्डर के स्क्रीनशॉट को ट्वीट करें।

 


बग्गा के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अब कई लोग ट्वीटर पर अपने घर में पड़े पुराने जूते और चप्पलों को फोटो पोस्ट कर रहे है। इन पोस्ट के जरिए वह अपना गुस्सा जाहिर करते दिखाई दे रहे है।

 

Created On :   29 Dec 2017 2:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story