शाहीन बाग में रास्ता खुलवाने सुप्रीम कोर्ट पहुंचे भाजपा नेता

BJP leaders reach Supreme Court to open way in Shaheen Bagh
शाहीन बाग में रास्ता खुलवाने सुप्रीम कोर्ट पहुंचे भाजपा नेता
शाहीन बाग में रास्ता खुलवाने सुप्रीम कोर्ट पहुंचे भाजपा नेता
हाईलाइट
  • शाहीन बाग में रास्ता खुलवाने सुप्रीम कोर्ट पहुंचे भाजपा नेता

नई दिल्ली, 4 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नंद किशोर गर्ग शाहीन बाग में सड़क जाम हटाने को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट की शरण में पहुंचे हैं।

भाजपा नेता ने याचिका के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि वह शाहीन बाग में सड़क जाम हटाने को लेकर निर्देश दे। प्रधान न्यायाधीश एस. ए. बोबडे ने मंगलवार को भाजपा नेता गर्ग से कहा कि वह इस बाबत संबंधित अधिकारी से संपर्क करें।

याचिकाकर्ता के वकील शशांक देव सुधी ने शीर्ष अदालत से मांग करते हुए कहा कि वह केंद्र, पुलिस और राज्य सरकार को निर्देश दे कि वह शहीन बाग से प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए तत्काल कदम उठाएं। शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ एक महीने से अधिक समय से विरोध हो रहा है और प्रदर्शनकारी दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाले मार्ग को बंद करके बैठे हैं।

याचिका में आग्रह कर कहा गया है कि विरोध प्रदर्शनों से आम लोगों को काफी असुविधा हो रही है, दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाली एक मुख्य सड़क अवरुद्ध है, इसलिए शीर्ष अदालत को चाहिए कि वह एक उचित निर्देश पारित करे।

Created On :   4 Feb 2020 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story