नारायण राणे को शिवसेना के खिलाफ इस्तेमाल करेगी भाजपा

BJP may be used to narayan rane against shiv sena in maharashtra
नारायण राणे को शिवसेना के खिलाफ इस्तेमाल करेगी भाजपा
नारायण राणे को शिवसेना के खिलाफ इस्तेमाल करेगी भाजपा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस छोड़कर नई पार्टी बनाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तीखी आलोचना करने वाली शिवसेना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिससे सियासी गलियारों में अंदाजा लगाया जा रहा है कि बीजेपी, राणे को अपने सहयोगी दल शिवसेना के खिलाफ बतौर हथियार इस्तेमाल कर सकती है।

हालांकि रविवार को राणे के नई पार्टी बनाने की घोषणा करते वक्त इसकी झलक भी दिखाई दी। जहां राणे ने कहा कि मैं शिवसेना की पहले भी आलोचना करते आया हूं। उन्होंने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर करारा हमला बोला। राणे ने उद्धव को स्वार्थी करार दिया। उन्होंने कहा कि मोदी के नोटबंदी के फैसले को देशद्रोही करार देने वाले उद्धव बताएं कि उन्होंने देश के लिए क्या योगदान दिया है।

  • शिवसैनिकों को निराशा हाथ लगी

राणे ने कहा कि शिवसेना की दशहरा रैली से शिवसैनिकों को निराशा हाथ लगी है। रैली में उद्धव ने अपना पुराना टेप फिर से बजा दिया। राणे के तल्ख तेवर से साफ हो गया है कि वे आने वाले समय में शिवसेना पर जोरदार तरीके से हमला जारी रखेंगे। राणे ने कहा कि जब केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में नोटबंदी का फैसला मंजूरी के लिए आया तब शिवसेना के मंत्री चुप क्यों थे। उद्धव पैसे लेकर पार्टी में उम्मीदवारी देते हैं इसलिए उन्हें सरकार के भ्रष्टाचार पर बोलने का अधिकार नहीं है।

  • बुलेट ट्रेन परियोजना के विरोधियों को दो टूक

राणे ने कहा कि बुलेट ट्रेन परियजोना का विरोध करने का कोई कारण नहीं है। देश में जिस नेता के पास दूरदृष्टि होती है वही ऐसी परियोजना को लागू करता है। लेकिन उद्धव के पास न ही बौद्धिक क्षमता है और न ही वैचारिक। उन्हें विकास समझ नहीं आता, क्योंकि वे केवल विरोध करना जानते हैं।

  • राणे के तीखे सवाल

राणे ने सवाल उठाया कि उद्धव मुंबई मनपा के भ्रष्टाचार पर क्यों नहीं बोलते, क्योंकि उन्हें मनपा के हर टेंडर पर पैसे मिलते हैं। मुंबई मनपा देश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार होता है। पेट्रोल-डीजल की दर वृद्धि का विरोध शिवसेना के मंत्रियों को कैबिनेट की बैठकों में करनी चाहिए। लेकिन सड़क पर उतर कर पार्टी दिखाना चाहती है कि हम जनता के साथ हैं।

  • उद्धव और चव्हाण को छोड़कर सभी दोस्त

राणे ने कहा कि मेरे हर दल में सभी नेता अच्छे दोस्त हैं, केवल शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण को छोड़कर। उन्होंने कहा कि इन दोनों को छोड़कर बाकी नेताओं से मेरे अच्छे संबंध बने हुए हैं।

  • देख लेंगे मनसे की ताकत

बुलेट ट्रेन परियोजना का विरोध करने वाले मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे को राणे ने हैसियत बता दी। राणे ने कहा कि मनसे केवल बोलती है करती कुछ नहीं। पार्टी कहां से कहां पहुंच गई। राज को इसका चिंतन करना चाहिए।

  • ये रणदीप सुरजेवाला कौन हैं, पता नहीं

राणे ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को पहचानने से साफ इंकार कर दिया। राणे ने कहा कि ये सुरजेवाला कौन हैं मुझे पता नहीं। जब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुझे मुख्यमंत्री बनाने का आश्वासन दिया था, उस समय केवल चार नेता मौजूद थे। उस दौरान सुरजेवाला नहीं थे। इसलिए उन्हें ठीक तरीके से मेरे बारे में पता नहीं है। इससे पहले सुरजेवाला ने दावा किया था कि शिवसेना छोड़कर कांग्रेस में आने पर राणे मुख्यमंत्री बनाने का आश्वासन पार्टी ने नहीं दिया था।

Created On :   1 Oct 2017 7:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story