भाजपा मंत्री ने कहा- गोवा में गोमांस की कोई कमी नहीं है

bjp minsiter mauvin godinho said no shortage of beef in goa
भाजपा मंत्री ने कहा- गोवा में गोमांस की कोई कमी नहीं है
भाजपा मंत्री ने कहा- गोवा में गोमांस की कोई कमी नहीं है

डिजिटल डेस्क, पणजी. गोवा के पशुपालन मंत्री मौविन गोडिन्हो ने शुक्रवार को कहा कि गोवा में गोमांस की कमी नहीं है। हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि राज्य का एक मात्र वैध बूचड़खाना अपनी पूरी क्षमता के साथ नहीं चल रहा है। गोडिन्हो विधानसभा में कांग्रेस विधायक फ्रांसिस्को सिल्वेरिया के एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

गोडिन्हो ने कहा, “गोवा मीट कांप्लेक्स पूरी तरह से कार्य कर रहा है। हालांकि, वर्तमान में व्यापारी मवेशियों को वध के लिए लाने में असमर्थ हैं, क्योंकि उन्हें राज्य के बाहर से मवेशियों को लाने के लिए ट्रांसपोर्ट परमिट सर्टिफिकेट नहीं मिल पा रहा है।

कांग्रेस नेता का सवाल का था कि नियमित व पर्याप्त मात्रा में गोमांस की आपूर्ति सरकार द्वारा सुनिश्चित की गई है या नहीं। भाजपा की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार में मंत्री गोडिन्हो ने अपने लिखित जवाब में कहा, “कमी की कोई सूचना नहीं है।” उन्होंने मवेशियों को बूचड़खाने ले जाने के दौरान गोरक्षकों द्वारा उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया। इस वजह से वे गोवा में गोमांस बेचने के लिए फ्रोजन गोमांस आयात करने को मजबूर हैं। राज्य के मांस कारोबारियों ने गोमांस की कमी की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि औसतन 22 मवेशियों का हर रोज वध किया जा रहा है, जबकि बूचड़खाने की क्षमता प्रति शिफ्ट 120 मवेशियों के वध करने की है।

 

Created On :   15 Dec 2017 10:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story