बीजेपी विधायक का शर्मनाक बयान, गौरी RSS के खिलाफ नहीं लिखती तो आज जिंदा होती

BJP MLA for remarks against slain journalist Gauri Lankesh
बीजेपी विधायक का शर्मनाक बयान, गौरी RSS के खिलाफ नहीं लिखती तो आज जिंदा होती
बीजेपी विधायक का शर्मनाक बयान, गौरी RSS के खिलाफ नहीं लिखती तो आज जिंदा होती

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कहते हैं कि मरने वाले के पीछे से उसके बारे में कुछ गलत नहीं कहना चाहिए क्योंकि वो अपनी सफाई देने के लिए आ नहीं सकता। वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को अभी कुछ ही दिन हुए हैं और उनके बारे में भद्दे कमेंट और नेताओं की बयानबाजी जारी है। गौरतलब है कि कर्नाटक के श्रृंगेरी से बीजेपी के एक विधायक और पूर्व मंत्री जीवराज ने गौरी लंकेश को लेकर एक विवादित बयान दिया है। चिकमंगलुरु में एक कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि गौरी लंकेश ने अगर आरएसएस के खिलाफ नहीं लिखा होता तो आज वह जिंदा होतीं। साथ ही उन्होंने कहा कि गौरी लंकेश जिस तरह लिखती थीं, वो बर्दाश्त के बाहर था।

विधायक ने अपने बयान में यह भी कहा, हमने देखा है कि कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल में कई आरएसएस कार्यकर्ताओं ने जान गंवाई है। अगर गौरी लंकेश ने आरएसएस के खिलाफ नहीं लिखा होता तो वह जिंदा होतीं। गौरी मेरी बहन जैसी हैं लेकिन जिस तरह उन्होंने हमारे खिलाफ लिखा, वो बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जा सकता है। कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों से आए पार्टी कार्यकर्ताओं की मंगलुरु में बाइक रैली पर पुलिस ने रोक लगाई थी जिसके बाद जीवराज कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

 

 

 

Created On :   8 Sep 2017 8:30 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story