दुनिया के पहले आदिवासी थे हनुमान जी: बीजेपी MLA

Bjp Mla Gyan Dev Ahuja Said Hanuman Was First Tribal In World
दुनिया के पहले आदिवासी थे हनुमान जी: बीजेपी MLA
दुनिया के पहले आदिवासी थे हनुमान जी: बीजेपी MLA

डिजिटल डेस्क, जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्री कृष्ण का अवतार बताने वाले भाजपा विधायक ज्ञान देव आहूजा एक बार फिर अपने बयान के कारण चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने हाल ही में दिए एक मीडिया इंटरव्यू में हनुमान जी को विश्व का पहला आदिवासी बता दिया। विधायक ज्ञान देव आहूजा अक्सर अपने अजीबो-गरीब बयानों के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं।

शुक्रवार को मीडिया के साथ बातचीत में विधायक ज्ञान देव आहूजा ने दलितों द्वारा हनुमान जी का अपमान किए जाने पर यह प्रतिक्रिया दी। विधायक आहूजा के अनुसार हनुमान जी ने सारे आदिवासियों को इकठ्ठा कर सेना बनाई थी, क्योंकि हनुमान जी आदिवासियों के प्रथम नेता हैं और हनुमान जी ने ही आदिवासियों को युद्ध के लिए प्रशिक्षण दिया था।

दलितों द्वारा 2 अप्रैल को भारत बंद के दौरान हनुमान जी की तस्वीर का अपमान किया गया था, इस बात पर विधायक ज्ञान देव आहूजा पार्टी ऑफिस में सांसद किरोड़ीमल मीणा पर भड़क गए। उन्होंने सांसद मीणा से कहा कि आपको इस बात पर शर्म आनी चाहिए, आप खुद को आदिवासी कहते हैं और हनुमान जी का अपमान करते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह से हनुमान जी का अपमान करना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।

भाजपा की हनुमान थ्योरी
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक रमेश सक्सेना ने हनुमान चालीसा पर अजीब बयान दिया था। रमेश सक्सेना ने बारिश और ओला की गंभीर समस्याओं से जूझ रहे किसानों को सलाह देते हुए कहा था कि अगर बारिश और ओलों के दुष्प्रभाव से बचना है तो उसके लिए एक ही उपाय है, रोज 1 घंटा हनुमान चालीसा का पाठ करो।

पहले भी दे चुके हैं अजीब बयान
यह पहला मौका नहीं है जब ज्ञान देव आहूजा अपने बयान के कारण विवादों में हैं। इससे पहले 2016 में उन्होंने यह दावा किया था कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में हर रोज 3000 कंडोम, 10000 सिगरेट के टुकड़े और शराब की बोतलें मिलती हैं। अपने एक और बयान में ज्ञान देव आहूजा ने गौ तस्करों को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर गौ हत्या या गौ तस्करी करोगे तो ऐसे ही मारे जाओगे।

Created On :   27 May 2018 7:43 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story