IPL नीलामी पर बोले बाबुल सुप्रियो- आधी कीमत के लायक भी नहीं हैं कई खिलाड़ी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरू में शनिवार से दो दिवसीय IPL नीलामी शुरू हो गई है। पहले दिन इसमें इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स सबसे महंगे बिके हैं। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 12 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदा है। वहीं लोकेश राहुल को पंजाब की टीम ने 11 करोड़ में और मनीष पांडे को हैदराबाद की टीम ने 11 करोड़ रुपए में खरीदा है। इसमें कई खिलाड़ियों को भारी-भरकम पैसा खर्च कर खरीदा गया है। खिलाड़ियों पर हो रही ये पैसों की बरसात बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रीयो को रास नहीं आई है। उन्होंने शनिवार को IPL नीलामी पर सवाल खड़े करते हुए ट्वीट किया है कि इस नीलामी में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो उनकी खरीद की कीमत के आधे के भी लायक नहीं है। सुप्रियो ने यह भी कहा है कि इन खिलाड़ियों और खरीददारों से सरकार को भारी टैक्स वसूलना चाहिए।
सुप्रियो ने ट्वीट कर कहा, "IPL नीलामी में बिकेज्यादातर खिलाड़ी उतनी बड़ी धनराशि के लायक नहीं है, जितने में उन्हें खरीदा गया है। IPL नीलामी अमीरी का एक हास्यास्पद प्रदर्शन है। इसमें बिके खिलाड़ी और खरीदनेवालों पर भारी टैक्स लगाया जाना चाहिए।"
Most of these players don’t even deserve half the obscene amount they are being bought for at the #IPLAuction I hope HUGE taxes are levied in such both on the players the payers so that at least the Nation can benefit from this ridiculous display of opulence !!!
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) 27 जनवरी 2018
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 11वें सीजन के लिए बेंगलुरु में पहले दिन की ऑक्शन (नीलामी) खत्म हो गई है। आगे की नीलामी रविवार सुबह 9 बजे से फिर शुरू होगी। इस ऑक्शन में 578 क्रिकेटर्स शामिल हुए हैं, इसमें से 361 प्लेयर्स इंडियन हैं, जबकि बाकी विदेशी हैं। पहले दिन कई खिलाड़ियों की चौंकाने वाली नीलामी सामने आई है। इसमें गौतम गंभीर और युवराज जैसे खिलाड़ियों की बोली जहां महज 2 से 3 करोड़ के बीच सिमट गई। वहीं युवा खिलाड़ियों को 5-5 करोड़ तक में खरीद गया। पहले दिन ईशांत शर्मा, क्रिस गेल और श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को तो कोई खरीदार ही नहीं मिला।
Created On :   27 Jan 2018 7:18 PM IST