पार्टी विद डिफरेंस : सासंद ने की विधायक पर जूते से स्ट्राइक... देखें वीडियो

पार्टी विद डिफरेंस : सासंद ने की विधायक पर जूते से स्ट्राइक... देखें वीडियो

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में बुधवार को बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी और विधायक राकेश सिंह बघेल आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच खूब गाली गलौच हुई और जूते भी चले। खास बात ये है कि ये सब कुछ कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक के दौरान हुआ जहां पर तमाम प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद थे। ऐसे में खुद को पार्टी विद अ डिफरेंस बताने वाली बीजेपी के चाल, चरित्र और चेहरे पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

दोनों नेताओं के बीच इस विवाद की शुरुआत एक प्रोजेक्ट के शिलान्यास को लेकर हुई थी। सांसद इस बात से नाराज थे कि प्रोजेक्ट की शीलपट्टिका पर विधायक ने उनका नाम नहीं लिखवाया था। इस बात को लेकर दोनों नेता इस कदर आग बबूला हुए कि एक दूसरे को देख लेने की धमकी देने लगे। इसके बाद सांसद शरद त्रिपाठी ने अपने पैर से जूता निकाला और विधायक की पिटाई करने लगे। विधायक ने भी इस दौरान सांसद पर थप्पड़ बरसाएं। बगल में मौजूद धनघटा विधायक श्रीराम चौहान, प्रदेश सरकार के प्राविधिक शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन, डीएम रवीश कुमार गुप्ता ये सब कुछ देखकर हक्का बक्का रह गए। बाद में मामले को शांत कराने के लिए एक पुलिस अफसर को बीच में आना पड़ा और दोनों ने सांसद और विधायक को अलग किया।

 

दोनों के बीच हुई बातचीत के कुछ अंश:

  • शिलापट्ट में नाम न होने पर सांसद ने इंजीनियर से पूछा- यह किसी गाइडलाइन में है? 
  • राकेश सिंह - ऐसा है उसमें मुझसे बात कर लीजिएगा, मैंने लगवाया है... आप क्या हैं। 
  • शरद त्रिपाठी- मैं सांसद हूं। 
  • बीजेपी विधायक- आप फंडामेंटल राइट्स के मुताबिक बात कर लीजिएगा। 
  • सांसद शरद त्रिपाठी- आपसे क्यों बात करूंगा। 
  • बीजेपी विधायक- क्यों नहीं करेंगे। 
  • सांसद शरद त्रिपाठी- मैं इंजिनियर से बात करूंगा। 
  • राकेश सिंह- विधायक का नाम है। 
  • सांसद शरद त्रिपाठी- आपसे बात क्यों करूं? अभी तुम्हारे जैसे कितने विधायकों को पैदा किया हूं। 
  • राकेश सिंह- जूता निकालें। 
     

विधायक-सासंद के इस टकराव के बाद वहां मौजूद मंत्री तत्काल बैठक छोड़कर लखनऊ लौट गए। वहीं विधायक के समर्थक मौके पर जुट गए और सांसद के खिलाफ नारेबाजी करन लगे। समर्थक सांसद की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पार्टी की तरफ से इस पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी गई है। यूपी बीजेपी अध्यक्ष एम एन पांडे ने कहा कि "हमने इस निंदनीय घटना का संज्ञान लिया है और दोनों को लखनऊ तलब किया गया है। दोनों नेताओ के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

विरोधी भी अब इस मामले को लेकर बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं। यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, "आज यूपी में विश्व की सबसे अनुशासित राजनीतिक पार्टी का दावा करनेवाली बीजेपी के सांसद और विधायक के मध्य जूतों का सादर आदान-प्रदान हुआ। यह आगामी चुनावों में अपनी हार से आशंकित बीजेपी की हताशा है। सच तो यह है कि लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी को प्रत्याशी ही नहीं मिल रहे हैं।" 

Created On :   6 March 2019 6:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story