अपनी नेता को बीजेपी ने दिया तीन तलाक

BJP Muslim leader suspended for supporting Rohingya refugees
अपनी नेता को बीजेपी ने दिया तीन तलाक
अपनी नेता को बीजेपी ने दिया तीन तलाक

डिजिटल डेस्क, गोवाहाटी। भारतीय जनता पार्टी ने म्यांमार के रोहिंग्या शरणार्थियों के समर्थन में बोलने वाली अपनी एक मुस्लिम नेता बेनज़ीर आरफ़ान को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। उसने फेसबुक पर रोहंग्या के समर्थन में एक पोस्ट डाली थी, जिसे बाद में हटा दिया था। बेनजीर भाजपा के टिकट पर 2016 का विधानसभा चुनाव लड़ चुकी है और स्टेट वर्किंग कमेटी की मेंबर है।  

कुछ दिन पहले बेनज़ीर ने अपने फ़ेसबुक पर एक पोस्ट अपलोड किया था, जिसमें उन्होंने लोगों से म्यांमार सरकार द्वारा रोहिंग्याओं पर किए गए अत्याचार के लिए विरोध करने की अपील की थी। पार्टी में विरोध के बाद बेनज़ीर ने फेसबुक से इस पोस्ट को हटा दिया था। इस मामले में बेनजीर असम प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से नाराज हैं। उनका कहना है कि पोस्ट हटाने के बाद भी उन्हें गलत तरीके से सस्पेंड किया गया है। 

Created On :   18 Sept 2017 7:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story