लोकसभा चुनाव में नॉर्थ ईस्ट से 21 और पश्चिम बंगाल से 23 सीटें जीतेगी बीजेपी : अमित शाह
- बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह इन दिनों त्रिपुरा के दौरे पर हैं।
- शाह ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में लहर चल रही है।
- शाह ने कहा कि बीजेपी नॉर्थ ईस्ट में 21 से अधिक सीटें जीतेगी।
डिजिटल डेस्क, अगरतला। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह इन दिनों त्रिपुरा के दौरे पर हैं। शाह ने अगरतला में बीजेपी विधायकों से मुलाकात की। इसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी नॉर्थ ईस्ट में 21 से अधिक सीटें जीतेगी। शाह ने कहा कि इस क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में लहर चल रही है। इसके अलावा शाह ने पश्चिम बंगाल में भी 23 से अधिक सीटें जीतने की उम्मीद जताई है।
BJP President Amit Shah in Agartala earlier today: In North-East, all 8 governments have gone out of Congress’ hands and are now with the NDA. We’re confident of winning more than 21 seats in North-East. There is a wave in favour of Narendra Modi ji in this region. #Tripura pic.twitter.com/4q5CxIHYea
— ANI (@ANI) January 5, 2019
शाह ने कहा, "नॉर्थ ईस्ट में कांग्रेस पूरी तरह से हार चुकी है। कांग्रेस के हाथों से पूर्वोत्तर के सभी 8 राज्य निकल चुके हैं और ये अब NDA के साथ हैं। हमें पूर्वोत्तर में 21 से अधिक सीटें जीतने का भरोसा है। इस क्षेत्र में पीएम मोदी के पक्ष में लहर है।"
BJP President Amit Shah in Agartala earlier today: In West Bengal, BJP will win more than 23 seats in the Lok Sabha elections. A change is about to happen in Bengal, the people are fed up of the alliance of Congress and Trinamool Congress. https://t.co/SvtMD3RUpT
— ANI (@ANI) January 5, 2019
शाह ने कहा, "पश्चिम बंगाल में इस बार बदलाव देखने को मिलेगा। बंगाल के लोग कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के गठबंधन से तंग आ चुके हैं। इसलिए अब लोकसभा चुनावों में बीजेपी पश्चिम बंगाल में भी 23 से अधिक सीटें जीतेगी।"
इससे पहले शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 7 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेश के चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने ये लिस्ट जारी की। रेल मंत्री पीयूष गोयल को सबसे ज्यादा तीन राज्यों का प्रभार सौंपा गया है। पीयूष गोयल को तमिलनाडू, पुडुचेरी और अंडमान-निकोबार का प्रभारी बनाया गया है।
बता दें कि तीन बड़े हिंदी भाषी राज्यों के विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है। बीजेपी इस बार उन राज्यों पर ज्यादा ध्यान दे रही है, जिनमें पार्टी को कम सीटें हासिल हुई थी।
Created On :   5 Jan 2019 10:02 PM IST