CS को थप्पड़ मामला: मनीष सिसोदिया के घर के बाहर BJP का प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट के मामले को लेकर गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आरोप लगाया था कि सोमवार रात मुख्यमंत्री के आवास पर एक बैठक के दौरान आप विधायक अमानतुल्ला खान और अन्य ने उन पर हमला किया था। प्रकाश की शिकायतों के आधार पर दिल्ली पुलिस ने खान और अन्य के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की थी।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों द्वारा मारपीट की शिकायत को लेकर दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में उन्होंने लिखा कि, रात 12 बजे मीटिंग में आने के लिए उनपर दबाव डाला गया था और अपशब्द बोले गए। अंशु प्रकाश ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में आप विधायकों पर मारपीट का भी आरोप लगाया।
अंशु ने आप विधायक अमानतुल्ला खान पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए लिखा कि कमरे में मौजूद किसी भी शख्स ने उनको बचाने की कोशिश नहीं की। उन्होंने लिखा कि, एक विधायक ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि वह उन्हें कमरे से बाहर निकलने नहीं देगा और जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगा देगा।
क्या लिखा शिकायत में
"विधायक अमानतुल्ला खान और मेरी दूसरी तरफ बैठे विधायक ने अचानक से मुझे पीटना शुरू कर दिया। मेरे मुंह पर लगे हाथ से मेरा चश्मा जाकर जमीन पर गिर गया। मैं हैरान रह गया था। बड़ी मुश्किल से मैं उस कमरे से निकल पाया और अपनी गाड़ी तक पहुंचा।
Created On :   22 Feb 2018 7:39 PM IST