भाजपा ज्योतिरादित्य के स्वागत को तैयार, अंतिम फैसला ज्योतिरादित्य लेंगे

BJP ready to welcome Jyotiraditya, final decision will be taken by Jyotiraditya
भाजपा ज्योतिरादित्य के स्वागत को तैयार, अंतिम फैसला ज्योतिरादित्य लेंगे
भाजपा ज्योतिरादित्य के स्वागत को तैयार, अंतिम फैसला ज्योतिरादित्य लेंगे
हाईलाइट
  • भाजपा ज्योतिरादित्य के स्वागत को तैयार
  • अंतिम फैसला ज्योतिरादित्य लेंगे

नई दिल्ली, 9 मार्च (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में राज्यसभा की सीट को लेकर कांग्रेस में शुरू हुआ घमासान अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। पूरे घटनाक्रम को भाजपा मौके के रूप में देख रही है। सूत्रों के मुताबिक भाजपा की मध्यप्रदेश इकाई ने ज्योतिरादित्य की पार्टी में एंट्री को हरी झंडी दे दी है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कथित तौर पर कांग्रेस हाईकमान के सामने साफ-साफ दो मांगें रखी है। एक तो राज्यसभा की सीट और दूसरी मध्यप्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष का पद। अगर कांग्रेस हाईकमान ने ज्योतिरादित्य की ये दोनों मांगें नहीं मानी तो ज्योतिरादित्य भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक, भाजपा में ज्योतिरादित्य की एंट्री को लेकर किसी प्रकार की बाधा नहीं है। भाजपा के आला नेताओं से ज्योतिरादित्य की बात हो चुकी है। भाजपा नेता उनके स्वागत के लिए बाहें फैलाकर इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अंतिम फैसला खुद ज्योतिरादित्य को करना है।

इस बाबत मध्यप्रदेश भाजपा की दिल्ली में तीन-चार राउंड की बैठकें भी हो चुकी हैं। लिहाजा प्रदेश स्तर से ज्योतिरादित्य की भाजपा में एंट्री पर कोई अड़चन नहीं रह गया है। अब अंतिम फैसला ज्योतिरादित्य को ही करना है।

सूत्रों ने कहा है कि अगर ज्योतिरादित्य भाजपा में शामिल होते हैं, तो उन्हें राज्यसभा से सांसद बनाए जाने के अलावा उनके समर्थकों को राज्य सरकार में जगह भी मिल सकती है। सूत्र ने यह भी जानकारी दी है कि इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी भाजपा के शीर्ष नेताओं को है। ऊपर से सबकुछ ठीक है।

भाजपा के एक बड़े नेता ने बताया कि कर्नाटक से उलट मध्यप्रदेश में भाजपा का ऑपेरशन लोटस सिर्फ और सिर्फ ज्योतिरादित्य पर टिका है।

Created On :   9 March 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story