कर्नाटक उपचुनाव: बीजेपी ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, यहां देंखे नाम

BJP released list of 40 star campaigners for Karnataka by-election
कर्नाटक उपचुनाव: बीजेपी ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, यहां देंखे नाम
कर्नाटक उपचुनाव: बीजेपी ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, यहां देंखे नाम

डिजिटल डेस्क, बेंगलूरु। कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव के मदद्देनजर आज (रविवार) बीजेपी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। सूची में बीएस येदुरप्पा, सदानंद गौड़ा, एन रविकुमार समेत कई बड़े नाम शामिल है। बीजेपी ने 15 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा उपचुनाव होने वालें हैं, जिसके लिए कांग्रेस और बीजेपी समेत अन्य पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। 

 

 

कांग्रेस ने भी कल यानि शनिवार को कर्नाटक में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए 6 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दिया है। पार्टी ने जिन लोगों के नामों की पुष्टि की है, उनमें- गजानन बालचंद्र मंगसूली, भरमगौड़ा केज, लखन जारकीहोली, वेंकटराव घोरपड़े, रिजवान अरशद, केबी चंद्रशेखर का नाम शामिल है।

इसमें गजानन बालचंद्र मंगसूली विधानसभा सीट से, भरमगौड़ा केज कागवाड़ सीट से, लखन जारकीहोली गोकक सीट से, वेंकटराव घोरपड़े विजयनगर सीट से, रिजवान अरशद शिवाजीनगर सीट से, केबी चंद्रशेखर कृष्णराजपेट सीट से चुनाव लड़ेंगे। गौरतलब है कि 5 दिसंबर को कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों में उपचुनाव होने वाले हैं।

Created On :   17 Nov 2019 8:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story