#MainBhiChowkidar के जरिए सोशल मीडिया पर भाजपा का चुनावी कैंपेन शुरू
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पहले सोशल मीडिया के जरिए प्रचार शुरू हो गया है। भाजपा का #MainBhiChowkidar कैंपेन सोशल मीडिया पर पॉपुलर हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को twitter पर एक वीडियो शेयर कर इस अभियान की शुरुआत की थी।
शनिवार शाम तक #MainBhiChowkidar ट्विटर के में टॉप ट्रेंड करने लगा। इस हैशटैग के साथ सोशल मीडिया साइट्स पर हजारों ट्वीट किए गए और उनको शेयर भी किया गया था। इससे पहले पीएम मोदी ने कहा था कि राष्ट्र की सेवा में आपका ये चौकीदार मजबूती से खड़ा है।
Your Chowkidar is standing firm serving the nation.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 16, 2019
But, I am not alone.
Everyone who is fighting corruption, dirt, social evils is a Chowkidar.
Everyone working hard for the progress of India is a Chowkidar.
Today, every Indian is saying-#MainBhiChowkidar
मोदी ने कहा था कि देश का हर वो व्यक्ति जो सामाजिक बुराइयों से लड़ रहा है, वह चौकीदार है। हर वो व्यक्ति जो भारत की प्रगति के लिए मेहनत कर रहा है, एक चौकीदार है। आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चौकीदार चोर है का नारा लेकर काफी दिन से पीएम मोदी का घेराव कर रहे हैं। भाजपा ने कांग्रेस के इस हमले को ही अपने चुनाव प्रचार में तब्दील कर लिया है।
Defensive tweet Mr Modi!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 16, 2019
You feeling a little guilty today? pic.twitter.com/ztVGRlc599
इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने मोदी को "चायवाला" कहकर संबोधित किया था, जिसके जवाब में भाजपा ने इसे ही चुनावी मुद्दा बना लिया था। बता दें कि पीएम मोदी 31 मार्च को लोगों को संबोधित करेंगे।
Created On :   16 March 2019 7:02 PM IST