बीजेपी ने लोजपा को बताया वोटकटवा पार्टी, कहा- बिहार में हमारी कोई बी टीम नहीं

BJP told LJP Votkatwa Party, said - we have no B team in Bihar
बीजेपी ने लोजपा को बताया वोटकटवा पार्टी, कहा- बिहार में हमारी कोई बी टीम नहीं
बीजेपी ने लोजपा को बताया वोटकटवा पार्टी, कहा- बिहार में हमारी कोई बी टीम नहीं
हाईलाइट
  • बीजेपी ने लोजपा को बताया वोटकटवा पार्टी
  • कहा- बिहार में हमारी कोई बी टीम नहीं

नई दिल्ली,16 अक्टूबर(आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए से अलग हुए लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) से रिश्ते पर भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर सफाई दी है। भाजपा ने कहा है कि बिहार में लोजपा के साथ उसका कोई रिश्ता नहीं है। बिहार में भाजपा की कोई बी, सी और डी टीम नहीं है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने पार्टी मुख्यालय पर शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा, अपने अस्तित्व को बचाने के लिए जिस प्रकार से लोजपा के नेताओं द्वारा आज सुबह से नाना प्रकार के इंटरव्यू भिन्न-भिन्न जगहों पर दिए जा रहे हैं, वह अपने आप में बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। हम इसकी निंदा करते हैं।

उन्होंने कहा, बिहार में लोकतंत्र, विकास और स्थिरता के लिए ये चुनाव लड़ा जा रहा है। जहां हम एक तरफ अपनी पार्टी की स्थिरता, बिहार की स्थिरता और लोकतंत्र के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं लोजपा अपने अस्तित्व के लिए चुनाव लड़ रही है।

संबित पात्रा ने कहा, स्पष्ट रूप से भाजपा ये बताना चाहती है कि बिहार में बीजेपी, जेडीयू, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी का ही गठबंधन है, यही मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। हम स्पष्ट बता रहे हैं कि न तो हमारी कोई बी टीम है और न ही सी और डी टीम है।

एनएनएम/एएनएम

Created On :   16 Oct 2020 12:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story