भाजपा मुफ्त बिजली, पानी व बस यात्रा को खत्म करेगी : केजरीवाल

BJP will end free electricity, water and bus journey: Kejriwal
भाजपा मुफ्त बिजली, पानी व बस यात्रा को खत्म करेगी : केजरीवाल
भाजपा मुफ्त बिजली, पानी व बस यात्रा को खत्म करेगी : केजरीवाल
हाईलाइट
  • भाजपा मुफ्त बिजली
  • पानी व बस यात्रा को खत्म करेगी : केजरीवाल

नई दिल्ली, 31 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा के घोषणापत्र से साबित हो गया है कि वह मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी व महिलाओं के लिए बस की मुफ्त यात्रा को खत्म कर देगी। उन्होंने मतदाताओं से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने से पहले इस पर विचार करने का आग्रह किया।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, भाजपा के घोषणापत्र से साबित हो गया कि अगर आपने उनको वोट दिया तो आपकी मुफ्त बिजली-पानी और मुफ्त बस यात्रा बंद हो जाएगी। सोच कर वोट देना।

भाजपा ने आठ फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी किया। इसे संकल्प पत्र नाम दिया गया है और इसमें कहा गया कि अगर भाजपा की सरकार आती है तो अभी जारी मुफ्त योजनाएं चलती रहेंगी।

Created On :   31 Jan 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story