भाजपा का आरोप, केजरीवाल सरकार डकार गई लाडलियों का हक
- भाजपा का आरोप
- केजरीवाल सरकार डकार गई लाडलियों का हक
नई दिल्ली, 9 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया है। भाजपा हर रोज केजरीवाल सरकार की किसी न किसी योजना से जुड़े आंकड़े जारी कर उसमें गड़बड़ी बताने में जुटी है। भाजपा की दिल्ली इकाई ने अब लाडली योजना में सरकारी लूट का आरोप लगाया है।
दिल्ली भाजपा ने गुरुवार को एक आरटीआई की कॉपी और केजरीवाल सरकार की फोटो जारी कर इस योजना में घोटाले का दावा किया। ट्वीट में कहा गया, लाडली योजना में हुई खुलेआम लूट। 2016-17 में आए 9,122 आवेदन, योजना का फर्जी लाभ 37,751 लोगों को दिया गया। आरटीआई के जरिए हुआ सनसनीखेज खुलासा।
बता दें कि एक दिन पहले बुधवार को भाजपा ने दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी रिपोर्ट पेश कर केजरीवाल सरकार को फेल बताया था। भाजपा केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट कैंपेन के तहत हर योजना पर अपनी रिपोर्ट पेश कर रही है।
Created On :   9 Jan 2020 9:00 PM IST