BJP का AAP को 4 दिन का अल्टीमेटम, नया सीमांकन नहीं तो होगा सीएम का घेराव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी ने दिल्ली को शहर के नव सीमांकित निगम जोनों को अधिसूचित करने के लिए 'आम आदमी सरकार' को चार दिन का समय दिया है। पार्टी का कहना है कि इसके अधिसूचित नहीं होने से नगर निकायों की गतिविधियां प्रभावित हो रही है।
दिल्ली राज्य बीजेपी प्रमुख मनोज तिवारी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केजरीवाल सरकार एमसीडी चुनाव में अपनी हार का बदला लेने के लिए जानबूझकर तीन नगर निकाय के परिसीमित जोनों को जानबूझाकर रोक कर रख रही है।
दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बीजेपी शासित निगमों पर आरोप लगाया कि वो पार्टी के हितों के अनुसार जोनों का अवैध पुनर्गठन करने की कोशिश कर रहे है। नाम उजागर करने से इनकार करते हुए अधिकारी ने कहा कि इसलिए सरकार ने बीजेपी को प्रस्ताव लौटा दिया है।
तिवारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर सरकार प्रक्रिया में रूकावट बनती है तो बीजेपी सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास और उनके सार्वजनिक कार्यक्रमों के बाहर प्रदर्शन करेगी।
तिवारी ने कहा ये निगमों के कामों को प्रभावित कर रहा है। हमने बार बार सरकार से प्रस्ताव को मंजूरी देने का अनुरोध किया है, लेकिन आज की तारीख तक ये अटका हुआ है। हम निगमों की वैधानिक समितियां और अन्य पैनल नहीं बना पा रहे हैं।
दिल्ली नगर निगम में विपक्ष के नेता और आप के पार्षद राकेश कुमार ने कहा कि परिसीमन को प्रभावी करना या नहीं करना पूरी तरह से सरकार का विशेषाधिकार है।
Created On :   14 July 2017 1:03 PM IST