BMC ने तोड़ा अरशद वारसी का बंगला

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 12:22 PM IST
BMC ने तोड़ा अरशद वारसी का बंगला
टीम डिजिटल, मुंबई. फिल्म एक्टर अरशद वारसी को BMC से बड़ा झटका मिला. BMC ने बुधवार को वरसोवा में बन रहे अरशद के बंगले का एक हिस्सा गिरा दिया. BMC के मुताबिक अरशद ने इस बंगले में एक अतिरिक्त फ्लोर गैर-कानूनी तरीके से बनवाया था, इसलिए ये कार्यवाई की गई है.
शनिवार को BMC ने एयर इंडिया को-ऑपरेटिव सोसायटी के बंगला नंबर 10 पर नोटिस चिपकाया था, जिसमें बंगले के मालिक अरशद वारसी को इलीगल कंस्ट्रक्शन हटाने के लिए 24 घंटे की मोहलत दी गई थी. अरशद की तरफ से जब BMC को कोई जवाब नहीं मिला, तब ये कंस्ट्रक्शन गिराया गया. अधिकारियों ने कहा है कि वह अरशद और उनकी पत्नी मारिया को एक और नोटिस भेजेंगे, जिसमें अवैध कंस्ट्रक्शन हटाने के लिए अधिकारियों को बंगले में जाने की परमिशन देने के लिए कहा जाएगा.
Created On :   22 Jun 2017 2:05 PM IST
Next Story