ट्रस्ट : गरीब और जरूरतमंद साथियों की मदद करेंगे वकील
डिजिटल डेस्क, मुंबई। वकालत का पेशा ऐसा है, जहां आय में काफी असमानता होती है। कुछ वकील एक बार पेश होने के लिए करोड़ों की फीस वसूलते हैं, तो कुछ कड़ी मेहनत के बावजूद अपनी बुनियादी जरूरतें तक पूरी नहीं कर पाते। ऐसे ही जरूरतमंद वकीलों की मदद के लिए बांबे हाईकोर्ट के वकीलों के सबसे पुराने संगठन बांबे बार एसोसिएशन ने अपने ट्रस्ट (BBA) के जरिये मदद का हाथ बढ़ाया है।
BBA ने सालाना चार लाख रुपये से कम आय वाले वकीलों को इलाज के लिए आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है। जो वकील हाईकोर्ट, न्यायाधिकरण अथवा किसी भी कोर्ट में तीन साल से वकालत कर रहा है और उसकी सालाना आय चार लाख रुपए तक है, BBA के ट्रस्ट ने ऐसे कमजोर आर्थिक स्थिति वाले वकीलों व उनके परिवार के लोगों के इलाज में आर्थिक सहयोग के लिए योजना बनाई है।
ट्रस्ट की योजना के तहत ऐसे जरुरतमंद वकील के लिए 50 हजार रुपए की मदद का प्रावधान किया गया है। ट्रस्ट इतनी ही सहायता राशि कानूनी की पढ़ाई कर रहे जरुरतमंद छात्र को भी उपलब्ध कराएगा। ट्रस्ट की ओर से सेवानिवृत्त वकीलों को भी मदद दी जाएगी। इसके अलावा मानवाधिकार व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करने वाली गैर सरकारी संस्थाओं को भी ट्रस्ट अपनी तरफ से सहयोग प्रदान करेगा। ट्रस्ट की ओर प्राकृतिक आपदा का शिकार होनेवाले व युध्द के चलते परेशान लोगों को भी सहयोग दिया जाएगा।
वकालत की पढ़ाई के लिए भी देंगे सहयोग
एसोसिएशन के मानद सचिव बीरेंद्र सराफ ने यह जानकारी देते हुए कहा कि हमने बांबे बार एसोसिएशन की 125 वीं सालगिरह के मौके पर अपने सदस्यों से कुछ योगदान राशि इकट्ठा की थी। इसमे से करीब डेढ करोड़ की राशि शेष बची हुई है। हमने इस शेष राशि से वकीलों को सहयोग देने व अच्छे काम में खर्च करने का निर्णय किया है। इसके लिए हमने बांबे बार एसोसिएशन ट्रस्ट बनाया है। उन्होंने कहा कि मदद का इच्छुक कोई भी वकील हमारे पास आवेदन कर सकता है। उन्होंने कहा कि आयकर रिटर्न के जरिए हम जरुरतमंद वकील की मदद का फैसला लेंगे।
उन्होंने बताया कि किसी भी कोर्ट में तीन साल से वकालत कर रहे वकील जिसकी सालाना आय चार लाख रुपए है ऐसे वकील पर अवलंबित उसकी पत्नी, बच्चे अविवाहित बहन व भाई तथा माता-पिता के इलाज के लिए आर्थिक सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया सहायता देने में ट्रस्ट के सदस्यों को प्रधानता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की ओर से युवा वकीलों को वकालत के लिए प्रोत्साहन देने व कनिष्ठ वकीलों को मार्गदर्शन देने के लिए हम कार्यशाला का भी आयोजन करते है। जिसमें जस्टिस व वरिष्ठ अधिवक्ता शिरकत करते है।
Created On :   8 April 2018 9:13 PM IST