अगले 3 साल में 3 गुनी हो जाएगी थलसेना की ताकत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वर्षों के इंतजार के बाद आखिरकार भारतीय थलसेना को मध्यम दूरी तक मार करने वाली एडवांस मिसाइल मिलने वाली है। इससे थलसेना हवा में किसी भी बेलिस्टिक मिसाइल, लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर को 70 किमी दूर से ही मार गिरा सकेगी। अगले तीन साल में मिलने वाली ये मिसाइलें सेना की ताकत को तिगुना कर देंगी।
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और इजराइल की ऐयरोस्पेस इंडस्ट्री के द्वारा संयुक्त रूप से इन मिसाइलों का उत्पादन किया जाएगा। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि इन मिसाइलों के मिलने से ड्रोन, हवाई निगरानी करने वाले विमान या अवाक्स जैसे किसी भी खोजी विमान को मार गिराना संभव होगा। इस तरह की मिसाइलें फिलहाल वायुसेना और नौसेना के पास उपलब्ध हैं। थल सेना के लिए इन मिसाइलों के उत्पादन का 17 हजार करोड़ का करार इजराइल की कंपनी से किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि थल सेना अगले तीन साल में किसी भी मौसम और परिस्थिति में हवाई खतरे का मुकाबला करने के लिए तैयार हो जाएगी। सेना ने अपने ऊपर हवाई हमलों की स्थिति से निपटने के लिए सरकार से इस तरह की मिसाइलों की मांग की थी। इस साल मई में सेना ने अंडमान निकोबार द्वीप समूह में ब्रम्होस मिसाइल के संशोधित वर्जन का परीक्षण किया था। भारतीय सेना के पास 2007 से ब्रम्होस मिसाइलें हैं।
Created On :   27 Aug 2017 6:18 PM IST