इंटरनेशनल बॉक्सर के मर्डर में गर्लफ्रेंड का हाथ, पुलिस ने किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,दिल्ली। कुछ दिनों पहले ग्रेटर नोएडा के एक फ्लैट में पूर्व इंटरनेशनल बॉक्सर की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में एक युवती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर दिया है। बताया जा रहा है कि जिस युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वो बॉक्सर की गर्लफ्रेंड थी।
गौरतलब है कि 10 जनवरी से गायब जितेंद्र की लाश 14 जनवरी को उसी के फ्लैट में मिली थी। जितेंद्र के शरीर गोलियां मारी गई थी। इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने एक युवती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवती ने पुलिस पूछताछ में बताया कि जितेंद्र उसे प्राइवेट जिम की ट्रेनिंग देता था। इसी दौरान उनके बीच शारीरिक संबंध बन गए थे।
जितेंद्र ने बनाया था अश्लील वीडियो
पुलिस पूछताछ में आरोपी युवती ने बताया कि जितेंद्र ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया था। इसे डिलीट करने के लिए वो राजी नहीं थी। कई बार इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद भी हुआ था। ब्लैकमेलिंग से परेशान युवती ने अपने दोस्त इमरान से एक पिस्टल ली और जितेंद्र के फ्लैट पर जाकर वीडियो डिलीट करने की बात कही। जब उसने वीडियो डिलीट करने से इंकार कर दिया तो युवती ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी।
फ्लैट में गोलियों से छलनी मिली थी लाश
बता दें कि 14 जनवरी को ग्रेटर नोएडा में पूर्व इंटरनेशल बॉक्सर का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। जितेंद्र मान ग्रेटर नोएडा के जीवन अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर एच-606 में रहता था। शुरुआती पुलिस जांच में पता चला था कि सोसायटी में रहने वाले लोगों ने 10 जनवरी की सुबह जितेंद्र को देखा था। इसके बाद से वो दिखाई नहीं दिया।
नेशनल चैंपियन भी था जितेंद्र
बताया जा रहा है कि जितेंद्र मान उज्बेकिस्तान, क्यूबा, फ्रांस और रूस में खेल चुके था। जितेंद्र ने कई देशों में जाकर बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। वह भारत की तरफ से कई देशों में खेल चुके था। जितेंद्र बॉक्सिंग की जूनियर टीम का नेशनल चैंपियन भी रह चुके था।
Created On :   19 Jan 2018 10:04 AM IST