ब्रिटेन में गूंजा खालिस्तान का मुद्दा, सांसद ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल, पूछा हम खालिस्तानियों को जगह क्यों दे रहे हैं?

British MP raised questions on the government, said- Why are we giving shelter to Khalistani terrorists
ब्रिटेन में गूंजा खालिस्तान का मुद्दा, सांसद ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल, पूछा हम खालिस्तानियों को जगह क्यों दे रहे हैं?
खालिस्तान पर सवाल ब्रिटेन में गूंजा खालिस्तान का मुद्दा, सांसद ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल, पूछा हम खालिस्तानियों को जगह क्यों दे रहे हैं?
हाईलाइट
  • सरकार भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा को गंभीरता से ले रही है। 

डिजिटल डेस्क, दिल्ली।  भारतीय दूतावास कुछ कट्टरपंथी खालिस्तान समर्थकों द्वारा किए गए हमले का मुद्दा अब ब्रिटेन की संसद में गूंज रहा है।  ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने हाउस ऑफ कॉमन्स में यह मुद्दा उठाते हए शुक्रवार (25 मार्च) को कहा कि हम इस देश में खालिस्तानी आतंकवादियों को पनाह दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि हम उन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने को लेकर क्या फैसला ले सकते हैं।  बता दें कि कुछ दिन पहले ही वहां के सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हुए थे जब खालिस्तान समर्थकों ने लंदन स्थित भारतीय दूतावास पर हमला किया था और तिरंगे को उतारने की कोशिश की थी। 

 बॉब ब्लैकमैन ने हाउस ऑफ कॉमन्स के नेता पेनी मोर्डंट को संबोधित करते एक के बाद एक सवाल उठाए उन्होंने कहा  कि खालिस्तानी गुंडों ने भारतीय उच्चायोग के बाहर जो गुंडागर्दी की है वह इस देश के अपमानजनक है। ब्लैकमैन ने कहा कि इतने सालों में यह 6वीं बार है जब उच्चायोग में एक ही तरह से हमला किया गया है। 

बॉब ब्लैकमैन के सवालों के जवाब में सदन के नेता पेनी मोर्डंट ने कहा कि हम लंदन स्थित भारतीय दूतावास की सुरक्षा को लेकर गंभीर है। इस मामले को लेकर भारत सरकार से हम निरतंर संपर्क में हैं। पेनी मोर्डंट ने आगे कहा कि यह तय करना पुलिस और क्राउन प्रॉसीक्यूशन का काम होगा कि वारंट और आपराधिक कार्यवाही से जुड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है या नहीं। 

बॉब ब्लैकमैन को उनके द्वारा हमले की निंदा करने के लिए पेनी मोर्डंट ने अपनी प्रतिक्रिया में धन्यवाद दिया। उन्होंने हाउस ऑफ कॉमन्स को आश्वासन दिया कि सरकार भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा को गंभीरता से ले रही है। 

बता दें रविवार को कुछ कट्टरपंथी खालिस्तान समर्थकों ने लंदन में स्थित भारतीय उच्चायोग में हमला किया साथ ही तिरंगा को उतारने की भी कोशिश की थी। घटना के सामने आने के बाद  भारत सरकार ने दिल्ली स्थित ब्रिटेन के राजनायिकों को तलब किया था। 


 

Created On :   25 March 2023 6:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story