Rajnath Singh on Drones: 'भारत एक ताकतवर स्वदेशी एयरो-इंजन...' राजनाथ सिंह ने सैन्य आधुनिकीकरण को लेकर की घोषणा

भारत एक ताकतवर स्वदेशी एयरो-इंजन... राजनाथ सिंह ने सैन्य आधुनिकीकरण को लेकर की घोषणा
  • भारतीय सेनाओं को हथियारों की पूर्ति स्वदेशी कंपनियां करेगी
  • सुरक्षा खतरे का प्रभावी ढंग से किया जा रहा सामना
  • ड्रोन आधुनिक युद्ध रणनीति का अहम हिस्सा

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज शनिवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में एक निजी सैन्य कंपनी का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय सैन्य आधुनिकीकरण योजनाओं बनाई गई हैं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मौजूदा समय में भारत की सेनाएं विदेशी हथियारों की पूर्ति पर निर्भर नहीं रह सकती है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "सरकार अगले 10 सालों में प्रस्तावित सुदर्शन चक्र एयर डिफेंस सिस्टम के तहत देश की सभी महत्वपूर्ण इंस्टॉलेशन्स को पूरी तरह से हवाई सुरक्षा उपलब्ध कराएगी।"

समाचार एजेंसी पीटीआई ने राजनाथ सिंह के हवाले से लिखा, "यह डिफेंस सिस्टम आक्रामक और रक्षात्मक, दोनों तरह का होगा, ताकि किसी भी सुरक्षा खतरे का प्रभावी ढंग से सामना किया जा सके।"

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नोएडा जिले में राफे एमफिब्र प्राइवेट लिमिटेड (Raphe mPhibr Pvt Ltd) की निजी एयरो इंजन टेस्ट फेसिलिटी का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने कहा, "इस कंपनी के रक्षा उपकरण और इंजन-टेस्टिंग फेसिलिटी आत्मनिर्भर भारत के मजबूत उदाहरण है।"

रक्षा मंत्री ने आगे कहा, "भारत एक ताकतवर स्वदेशी एयरो-इंजन को विकसित करेगा। इस प्रोजेक्ट के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं और जल्द ही इस पर काम भी शुरू कर दिया जाएगा। वहीं, सुदर्शन चक्र पर बोलते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उसे भारत के भविष्य की सुरक्षा के लिए एक गेम-चेंजर करार दिया।"

समाचार एजेंसी ने रक्षा मंत्री के हवाले से लिखा, "मौजूदा समय में ड्रोन आधुनिक युद्ध रणनीति का एक बेहद अहम हिस्सा बन चुके हैं। इन्हें भारत की युद्ध नीति में भी शामिल करना बेहद जरूरी है।" उन्होंने आगे कहा, "आमतौर पर जब हम विमान शब्द सुनते हैं तो हमारे दिमाग में तेजस, राफेल और फाइटर जेट्स की तस्वीर आ जाती है। यह पूरी तरह से स्वाभाविक भी है, क्योंकि ये सभी लड़ाकू विमान हैं। हालांकि, आज के बदलते दौर में ड्रोन एक महत्वपूर्ण ताकत के रूप में उभर कर सामने आया है।"

Created On :   30 Aug 2025 9:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story