Voter Adhikar Yatra: राहुल गांधी की अधिकार यात्रा में अखिलेश यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- 'चुनाव आयोग नहीं है बल्कि बीजेपी ने इसको जुगाड़...'

राहुल गांधी की अधिकार यात्रा में अखिलेश यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- चुनाव आयोग नहीं है बल्कि बीजेपी ने इसको जुगाड़...
  • बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुए अखिलेश यादव
  • अखिलेश यादव ने वोटर अधिकार यात्रा में साधा बीजेपी पर निशाना
  • अमेरिका के टैरिफ को लेकर बीजेपी पर हुए हमलावर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा में सपा सांसद अखिलेश यादव भी शामिल हुए हैं। उन्होंने इस यात्रा में शामिल होकर बीजेपी पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए निशाना साधा है। ट्रंप के टैरिफ को लेकर बीजेपी पर हमलावर हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यात्रा के समय कहा था कि उन्हें उम्मीद थी कि, चुनाव आयोग निष्पक्ष रहेगा और संविधान का संरक्षण करेगा। उन्होंने आगे कहा कि, ऐसा लग रहा है कि ये चुनाव आयोग नहीं है बल्कि बीजेपी ने इसको जुगाड़ आयोग बना दिया है।

अखिलेश यादव का क्या है कहना?

अखिलेश यादव ने वोटर अधिकार यात्रा में अमेरिके के टैरिफ को लेकर जमकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि, अमेरिका ने भारत पर टैरिफ लगाया लेकिन बीजेपी इस मुद्दे पर बात ही नहीं कर रही है। क्योंकि अमेरिका ने व्यापारियों पर टैरिफ तो लगाया ही है, लेकिन बीजेपी के ऊपर भी टैरिफ लगाने का काम किया है।

'चुनाव आयोग को जुगाड़ आयोग बना दिया है'- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने वोटर अधिकार यात्रा में आगे कहा कि, 'हमें आपको और सभी को उम्मीद थी कि चुनाव आयोग निष्पक्ष काम करेगा। हमारे वोट के अधिकार का संरक्षण करेगा, संविधान को बचाएगा लेकिन आयोग जिस तरह से भाजपा के साथ मिलकर काम कर रहा है, ऐसा लगता है कि यह चुनाव आयोग नहीं है बल्कि भाजपा ने इसे 'जुगाड़ आयोग' बना दिया है… बिहार की जनता ने ये भी देखा है कि जहां पर युवा पलायन करते थे, उन्हें तेजस्वी यादव ने नौकरी और रोजगार देने का काम किया था। इस बार जब तेजस्वी यादव सत्ता में होंगे तो बेरोजगारों का पलायन नहीं होगा बल्कि भाजपा का पलायन होने वाला है।'

यह भी पढ़े -पीएम मोदी ने जापानी प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी को भेंट किए अनूठे उपहार, सांस्कृतिक संबंधों को नई मजबूती

Created On :   30 Aug 2025 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story