जम्मू-कश्मीर मुठभेड़: आतंकियों की 100 से ज्यादा घुसपैठ करवाने वाले समंदर चाचा का एनकाउंटर, आतंक की दुनिया में ह्यूमन GPS के नाम से मशहूर

आतंकियों की 100 से ज्यादा घुसपैठ करवाने वाले समंदर चाचा का एनकाउंटर, आतंक की दुनिया में  ह्यूमन GPS के नाम से मशहूर
  • सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता
  • मोस्टवांटेड आतंकी समंदर चारा ढेर
  • ह्यूमन जीपीएस के नाम से भी जाना जाता थाआतंकी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में सुरक्षाबलों ने मोस्टवांटेड आतंकी बागू खान उर्फ समंदर चाचा को मौत के घाट उतार दिया है। बागू को आतंकवादियों की दुनिया में ह्यूमन जीपीएस के नाम से जाना जाता था। न्यूज रिपोर्ट्स ने सूत्रों के हवाले से बताया कि बागू को तब ढेर किया गया जब वह घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। उसके साथ एक और घुसपैठिया ढेह हुआ है। जानकारी के मुताबिक, समंदर चाचा ने गुरेज सेक्टर में 100 से भी अधिक घुसपैठ करवाई थी।

बांदीपोरा में भी आतंकी घुसपैठ के इरादे नाकाम

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 28 सितंबर को ही आतंकियों के इरादों पर पानी फेर दिया था। बांदीपोरा में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास कुछ आतंकियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। सेना ने गुरुवार (28 अगस्त) को बताया कि सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकियों को ढेर कर दिया। सेना ने बताया कि इंडियन आर्मी और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया। इस बीच आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपनी ओर आता देख गोलीबारी शुरू कर दी। इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायर किया। इस मुठभेड़ में 2 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि सेना की ओर से कर दी गई।

सेना ने दी थी एनकाउंटर की जानकारी

सेना ने बताया था कि जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा संभावित घुसपैठ की कोशिश के बारे में दी गई खुफिया जानकारी के आधार पर, भारतीयसेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरेज सेक्टर में एक संयुक्त अभियान शुरू किया। सतर्क जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और उन्हें चुनौती दी, जिसके परिणामस्वरूप आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने प्रभावी जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया।

Created On :   30 Aug 2025 4:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story