BJP Attack on Rahul Gandhi: GDP के आंकड़े सामने आते ही राहुल गांधी को बीजेपी ने घेरा, जानिए किसी नेता ने क्या कहा?

GDP के आंकड़े सामने आते ही राहुल गांधी को बीजेपी ने घेरा, जानिए किसी नेता ने क्या कहा?
  • भारत की 'इकॉनोमी डेड' वाले बयान पर बीजेपी का करारा जवाब
  • शिवराज सिंह चौहान ने डीजीपी के आंकड़ों को लेकर राहुल गांधी पर किया हमला
  • भारत की इकॉनोमी मृत नहीं है शक्तिशाली

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की आर्थिक स्थिति पर नजर रखने वाली सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के आंकड़ें जारी हो गए हैं। इसमें भारत की अर्थव्यवस्था के उम्मीद से ज्यादा विकास को दर्शाया गया है। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमलावर हो गई हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि कांग्रेस नेता भारत की इकॉनोमी को डेड करार दिया था।

सबसे पहले समझते है कि सरकारी आंकड़ें क्या कहते हैं। शुक्रवार को अप्रैल-जून (तीन माह के आंकड़ें) में भारत की अर्थव्यवस्था 7.8 फीसदी की दर से बढ़ी है। ये आंकड़ें अमेरिकी टैरिफ शुल्क लागू किए जाने से पहले के हैं। जो पिछली पांच तिमाहियों के आंकड़ों से सबसे ज्यादा है।

शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा?

केंद्रीय कृषि मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने डीजीपी के आंकड़ों का जिक्र करते हुए कहा, "जो लोग इसे ‘मृत अर्थव्यवस्था’ कहते हैं, उन्हें अब यह समझ लेना चाहिए कि भारत एक ‘दीर्घजीवी अर्थव्यवस्था’ है, जो एक विकसित और पूरी तरह से आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की राह पर है।" उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार विकसीत भारत के संपल्प को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

भाजपा आईटी सेल चीफ ने क्या कहा?

भाजपा आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा, "कड़वा बोलने वाले, भ्रमित, निराश और खारिज किए गए राहुल गांधी के लिए, वही व्यक्ति जिसने भारत को ‘मृत अर्थव्यवस्था’ करार दिया था, जीडीपी के नवीनतम आंकड़े वास्तविकता का सबसे कड़ा तमाचा हैं।"

अमित मालवीय ने आगे कहा, "भारत ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में जीडीपी विकास दर 7.8 प्रतिशत दर्ज किया है, जो दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में अग्रणी है।"

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूनावाला ने क्या कहा?

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक्स पर राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा, "राहुल गांधी अर्थव्यवस्था को ‘मृत’ बता चुके हैं, लेकिन यह मृत नहीं, शक्तिशाली है। यह लय दर्शाती है कि तथाकथित ‘मृत अर्थव्यवस्था’ वास्तव में जीवंत, फल-फूल रही और बेहद मजबूत है।"

भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर क्या बोले- राहुल गांधी

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत की अर्थव्यवस्था को 'डेड इकॉनोमी' बताया था। इसका समर्थन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि भाजपा सरकार की निती भारत की आर्थिक, रक्षा और विदेश नीतियों को नष्ट करने की रही है।

Created On :   30 Aug 2025 10:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story