मिजोरम में बीएसएफ को हाथ लगा हथियारों का जखीरा, 3 गिरफ्तार

BSF caught arms in Mizoram, 3 arrested
मिजोरम में बीएसएफ को हाथ लगा हथियारों का जखीरा, 3 गिरफ्तार
मिजोरम में बीएसएफ को हाथ लगा हथियारों का जखीरा, 3 गिरफ्तार
हाईलाइट
  • मिजोरम में बीएसएफ को हाथ लगा हथियारों का जखीरा
  • 3 गिरफ्तार

आइजॉल, 29 सितंबर (आईएएनएस)। मिजोरम में मंगलवार तड़के बीएसएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी। उन्होंने हथियारों के जरीखे के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और उनसे 28 नग एके47 के राइफल और दो वाहन जब्त किए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

बीएसएफ अधिकारी ने कहा, खुफिया जानकारी के आधार पर, उप-महानिरीक्षक (डीआईजी) कुलदीप सिंह के नेतृत्व में अर्ध-सैनिक टुकड़ियों ने पश्चिमी मिजोरम के ममीत जिले के वेस्ट फिलांग में घात लगाया, जहां से सोमवार और मंगलवार की रात तक दो वाहनों को पकड़ा गया।

पकड़े गए वाहनों की जांच के दौरान बीएसएफ के जवानों ने 30 अत्याधुनिक हथियार और गोला-बारूद बरामद किए, जिनमें 28 एके-सीरीज राइफल, एक 5.56 मिमी एके -74 राइफल और एक 0.3 इंच कार्बाइन बरामद किया गया।

बीएसएफ 90 बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट एसके पिल्लई ने भी ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाई।

अत्याधुनिक हथियारों के अलावा, वाहनों में से 7,894 गोला-बारूद और 28 मैगजीन बरामद किए गए हैं।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   29 Sept 2020 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story