राजस्थान में बीएसएफ जवान ने सीनियर को गोली मार खुद को भी खत्म किया

BSF jawan shot dead senior in Rajasthan
राजस्थान में बीएसएफ जवान ने सीनियर को गोली मार खुद को भी खत्म किया
राजस्थान में बीएसएफ जवान ने सीनियर को गोली मार खुद को भी खत्म किया

जयपुर, 3 मई (आईएएनएस)। राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा के समीप श्रीगंगानगर सेक्टर में रविवार की सुबह बीएसएफ के एक हवलदार ने ड्यूटी को लेकर कहासुनी के बाद सब-इंस्पेक्टर को गोली मारकर खुद को भी गोली मार ली। दोनों की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी शिव चंद्र ने सीमा सुरक्षा बल के अपने वरिष्ठ अधिकारी रवींद्र पाल सिंह को सर्विस रिवॉल्वर से गोली मार दी, उसके बाद खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली।

जोधपुर में तैनात बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि शिव चंद्र झारखंड का रहने वाला था। उसकी तैनाती श्रीगंगानगर की रेणुका चौकी पर थी। लॉकडाउन से कुछ ही दिनों पहले वह छुट्टी से लौटा था।

अधिकारियों ने कहा कि सब-इंस्पेक्टर आर.पी. सिंह ने रविवार सुबह ड्यूटी पर देर से आने को लेकर शिव चंद्र को डांटा, जिसके बाद दोनों में कहासुनी हुई। इसी दौरान शिव चंद्र ने अपने सीनियर को गोली मार कर खुद को भी गोली से खत्म कर लिया।

इस घटना के सिलसिले में श्रीगंगानगर के हिंदूमाल कोट थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। खबर लिखे जाने तक दोनों शवों का पोस्टमार्टम चल रहा था।

Created On :   3 May 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story