बीएसपी ने भीम आर्मी से किया किनारा

टीम डिजिटल, लखनऊ. सहारनपुर में हुए दंगों के बाद बीएसपी ने भीम आर्मी से किनारा कर लिया है. पार्टी प्रमुख मायावती ने कहा है कि भीम आर्मी से बीएसपी का कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंाने कहा कि भीम आर्मी से बीएसपी के संबंधों की बात बीजेपी की सोची-समझी साजिश है. मायावती ने दावा किया कि बीएसपी के उपाध्य क्ष आनंद कुमार का भी भीम आर्मी से कोई संबंध नहीं है. मायावती के अनुसार, भीम आर्मी बीजेपी के इशारे पर काम कर रही है, इसलिए दंगों के बाद भी भीम आर्मी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. यूपी के सहारनपुर में अप्रैल से हिंसा की घटनाएं हो रही हैं. इन घटनाओं में अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है. केंद्रीय होम मिनिस्ट्री ने सहारनपुर दंगों के मामलों में यूपी सरकार से रिपोर्ट मांगी है. जिले में अफवाह फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है।
Created On :   26 May 2017 3:48 PM IST