गुजरात के कच्छ में मिली दो पाकिस्तानी नाव, हाई अलर्ट
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान लगातार घुसपैठ की कोशिश कर रहा है। शनिवार को बीएसएफ को कच्छ के सरक्रीक क्षेत्र में दो पाकिस्तानी नाव मिली है। बीएसएफ ने इन्हें जब्त कर पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। नाव में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। केवल मछली पकड़ने का सामान पाया गया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे बीएसएफ जवानों को पेट्रोलिंग के दौरान हरामी नाला के पास दो बोट दिखाई दी। दोनों नावों में कोई सवार नहीं था। इससे पहे भी अगस्त महीने में दो पाकिस्तानी बोट बरामद हुई थी। उसमें भी केवल मछली पकड़ने का सामान पाए गए थे।
Border Security Force (BSF) Gujarat, PRO: A patrolling party of BSF while patrolling in the area of Dafa creek, seized 2 wooden Pakistani fishing boats, today. A thorough search operation of the area is underway. Till now nothing suspicious has been recovered from the area. pic.twitter.com/mR1iJUpLqc
— ANI (@ANI) October 5, 2019
बता दें सर क्रीक गुजरात के कच्छ के समीप स्थित 650 वर्ग किलोमीटर में फैला इलाका है। पाकिस्तान सर क्रीक इलाके और हरामी नाले का इस्तेमाल भारत में घुसपैठ के लिए करता है। हालांकि आतंकवादी हमलों की आशंका की चलते इस इलाके में कड़ी सुरक्षा रहती है।
Created On :   5 Oct 2019 6:12 PM IST