विकास दुबे का रिश्तेदार बसपा नेता सीतापुर में गिरफ्तार

BSP leader of Vikas Dubeys relative arrested in Sitapur
विकास दुबे का रिश्तेदार बसपा नेता सीतापुर में गिरफ्तार
विकास दुबे का रिश्तेदार बसपा नेता सीतापुर में गिरफ्तार
हाईलाइट
  • विकास दुबे का रिश्तेदार बसपा नेता सीतापुर में गिरफ्तार

लखनऊ, 5 जुलाई (आईएएनएस)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता अनुपम दुबे को रविवार को 12 अन्य लोगों के साथ सीतापुर में उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब वे दो लक्जरी कारों में सवार होकर जिले में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। उनके पास से कई हथियार भी बरामद हुए हैं।

सूत्रों के अनुसार, अनुपम दुबे गैंगस्टर विकास दुबे के रिश्तेदार हैं, जिसने शुक्रवार को कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी और उनकी गिरफ्तारी इसी मामले के संबंध में हुई है।

मिसरिख के सर्कल ऑफिसर अभय प्रताप ने मुखबिर से सूचना मिलने के बाद बसपा नेता को गिरफ्तार किया। प्रताप ने कहा कि उनसे उनके दौरे के उद्देश्य के बारे में पूछताछ की जा रही है।

अनुपम दुबे 2017 के विधानसभा चुनाव में हरदोई जिले की सवायजपुर सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन वह चुनाव हार गए थे।

Created On :   5 July 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story