बजट : गरीब परिवारों को पीएम मोदी की सौगात, 5 लाख तक का इलाज होगा मुफ्त

Budget : 100 million poor families will have health insurance of Rs 5 lakh
बजट : गरीब परिवारों को पीएम मोदी की सौगात, 5 लाख तक का इलाज होगा मुफ्त
बजट : गरीब परिवारों को पीएम मोदी की सौगात, 5 लाख तक का इलाज होगा मुफ्त

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा गुरुवार को पेश किया गया बजट वैसे तो आम से लेकर खास तक के लिए कोई उत्साह वाला नहीं रहा लेकिन बजट में केन्द्र सरकार की एक योजना सारे आंसू पोछने वाली दिखाई दे रही है। यह योजना है गरीब परिवारों को मुफ्त इलाज देने की। इस योजना के तहत देश के 10 करोड़ गरीब परिवारों को सालाना 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त उपलब्ध हो सकेगा।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज बजट के दौरान दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थकेयर स्कीम का ऐलान किया। नैशनल हेल्थ प्रॉटेक्शन स्कीम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना) के तहत 10 करोड़ गरीब परिवारों का अब सालाना 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा होगा। वित्त मंत्री अरुण जेटली का कहना है कि केन्द्र सरकार की इस योजना से 50 करोड़ नागरिकों को लाभ प्राप्त होगा।

यह भी पढ़ें : Budget 2018: बजट के बाद महंगे-सस्ते की पूरी लिस्ट यहां पढ़ें..

स्वास्थ्य के क्षेत्र में केन्द्र सरकार का यह ऐलान एक बड़ा चुनावी दाव माना जा रहा है। 1.30 अरब आबादी वाले देश में सरकार की यह योजना करीब 40 प्रतिशत लोगों को फायदा पहुंचाएगी, जो आगामी चुनाव को देखते हुए सत्ता पक्ष के लिए वोटों को आकर्षित करने में बड़ी भूमिका निभा सकती है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में इस महत्वपूर्ण योजना के साथ ही जेटली ने कुछ अन्य ऐलान भी किए हैं। देखें और क्या है खास...

 

  • इस साल हेल्थ सेक्टर के लिए 11 फीसदी ज्यादा राशि आवंटन की गई है।
  • 24 नए मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खोले जाएंगे।
  • आयुष्मान भारत कार्यक्रम के लिए 1,200 करोड़ रुपये का फंड।
  • प्रिव्हेंटिव हेल्थकेयर के लिए अलग से 1200 करोड़ का प्रावधान किया गया है। हाइपरटेंशन, डाइबिटीज और कैंसर की जांच के लिए यह राशि खर्च की जाएगी।
  • टीबी रोगियों को पोषण मुहैया कराने के लिए 600 करोड़। टीबी के मरीजों को हर महीने 500 रुपए।
     

Created On :   1 Feb 2018 6:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story