हथियार नहीं तो कैसे लड़ेगी सेना, जरुरत से कई गुना कम है राइफल्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सेना ने हाल ही में ढाई लाख असाल्ट राइफल्स का ऑर्डर किया है। जो कि जरूरत के हिसाब से एक तिहाई है। मामले से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि बजट में कमी के चलते अभी सिर्फ ढाई लाख असाल्ट राइफल्स ही सेना के लिए खरीदी जा सकेंगी।
जानकारी के मुताबिक सेना पिछले 13 साल से असाल्ट राइफल्स की मांग कर रही है। 13 लाख सैनिकों वाली भारतीय सेना को फिलहाल आठ लाख असाल्ट राइफलों की जरूरत है जिसकी कीमत तकरीबन 2।5 अरब डॉलर होगी।
बता दें कि फरवरी माह में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सेना के तीनों अंगों के लिए 12,280 करोड़ रुपये की लागत से 7।40 लाख असाल्ट राइफलें खरीदने की मंजूरी दी थी। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) की बैठक में यह फैसला लिया गया था।
आर्मी चीफ बिपिन रावत ने भी कहा था कि सीमा पर तैनात जवान पुराने हथियारों और तकनीकों के दम पर नहीं लड़ सकते। रावत ने कहा था कि "जवानों को हाई टेक तकनीक से लैस राइफल मुहैया कराई जाएंगी। सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए हाई-टेक तकनीक का इस्तेमाल समय की जरूरत है।
Created On :   4 Jun 2018 9:51 PM IST