सांड ने किया था हेमा मालिनी पर हमला, अब स्‍टेशन मास्‍टर सस्‍पेंड

Bull Strayes Into Premises Of Mathura Railway Station During Hema Malini Visit 
सांड ने किया था हेमा मालिनी पर हमला, अब स्‍टेशन मास्‍टर सस्‍पेंड
सांड ने किया था हेमा मालिनी पर हमला, अब स्‍टेशन मास्‍टर सस्‍पेंड

डिजिटल डेस्क, मथुरा। एक कहावत तो आपने सुनी होगी। खेत खाए गदहा मार खाए जोलहा। इसी से मिलता जुलता एक वाकया मथुरा में हुआ। अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी पर पिछले दिनों रेलवे स्टेशन एक आवारा सांड ने हमला कर दिया। हालांकि, हेमा मालिनी इस हमले में बाल-बाल बच गईं थीं। लेकिन इस घटना में जिसपर गाज गिरी वह है स्टेशन मास्टर। आवारा पशुओं के स्टेशन परिसर में घुसने की समस्या का समाधान नहीं निकालने के लिए स्टेशन मास्टर को निलंबित कर दिया गया है।

उत्तर मध्य रेलवे के मंडलीय व्यावसायिक प्रबंधक संचित त्यागी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्टेशन मास्टर केएल मीणा को निलंबित कर दिया गया है। अब उनके स्थान पर पीएल मीणा मथुरा के नए स्टेशन मास्टर होंगे।

इस हमले में हेमा मालिनी इसलिए भी बच गईं क्योंकि एक युवक ने समय रहते सांड़ को सीधे उनकी तरफ पहुंचने से रोक दिया था। घटना की जानकारी मिलने पर उत्तर रेलवे जोनल कार्यालय ने इसे गंभीरता से लेते हुए प्लेटफार्म पर सांड़ की इस तरह खुलेआम मौजूदगी को स्टेशन मास्टर की घोर लापरवाही मानते हुए उन्हें निलंबित कर दिया। इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

सोशल मीडिया पर लोगों ने बनाया था मजाक

उक्त घटना में सांड हेमा मालिनी की ओर लगातार बढ़ता रहा। लेकिन उन्हें बचा लिया गया और इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं मिली है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से कई लोगों ने इस पर चटखारे भी लिए। कई लोग कमेंट हेमा के सांसद क्षेत्र में आने को लेकर चुटकी ले रहे थे। ट्विटर पर हेमा मालिनी के मधुरा पहुंचने और औचक निरीक्षण करने के दौरान घटी इस घटना को लेकर कई ट्वीट्स सामने आए थे। एक ट्वीटर यूजर लिखा था, “हेमा से ज्यादा यह सांड उन्हें देख सरप्राइज है।”

Created On :   4 Nov 2017 8:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story