बुंदेलखंड : आकाशीय बिजली से झुलसकर महिला की मौत

Bundelkhand: A woman burnt to death by celestial lightning
बुंदेलखंड : आकाशीय बिजली से झुलसकर महिला की मौत
बुंदेलखंड : आकाशीय बिजली से झुलसकर महिला की मौत

बांदा (उप्र), 24 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के मरका गांव में आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आई एक महिला की झुलसकर मौत हो गई है।

मरका थाना पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मरका गांव की महिला केतकी (38) खलिहान में पड़ा भूसा लेने गई थी, तभी बूंदाबांदी के दौरान आकाशीय बिजली गिरी और उसकी चपेट में आकर वह बुरी तरह झुलस गई। परिजन उसे नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया, मृत महिला का पोस्टमॉर्टम कराया गया है और घटना की सूचना राजस्व अधिकारियों को दे दी गई है।

ग्रामीणों ने बताया कि मृत महिला का पति लॉकडाउन में महाराष्ट्र के पुणे महानगर में फंसा है, इसलिए महिला ही किसानी का काम संभाल रही थी।

Created On :   24 April 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story